रंगदारी मामले में गिरफ्तार बजरंगी राउत व सोमनाथ को भेजा जेल

ब्रूसली की तलाश में की गयी छापेमारी, फरार मिला घर से देवघर : गुरुवार शाम में झौसागढ़ी कुष्ठाश्रम रोड बरगाछ मां तारा होटल के समीप रंगदारी को लेकर हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार बजरंगी राउत व सोमनाथ झा को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 4:59 AM

ब्रूसली की तलाश में की गयी छापेमारी, फरार मिला घर से

देवघर : गुरुवार शाम में झौसागढ़ी कुष्ठाश्रम रोड बरगाछ मां तारा होटल के समीप रंगदारी को लेकर हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार बजरंगी राउत व सोमनाथ झा को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में संलिप्त ब्रूसली बॉस की तलाश में पुलिस ने उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. ब्रूसली घर से फरार मिला. उसके अज्ञात साथियों की पहचान के लिए भी पुलिस ने प्रयास किया. हालांकि उनलोगों की पहचान नहीं हो सकी है. चाय पी रहे राममंदिर रोड झौसागढ़ी निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी से तीन बाइक पर पहुंचे युवकों ने रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की थी.
मारपीट में उक्त युवक राममंदिर रोड झौसागढ़ी निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी के सिर पर पिस्टल से वार कर जख्मी कर दिया गया था. इस संबंध में जितेंद्र ने ब्रूसली सहित बजरंगी राउत व अज्ञात आठ के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. जिक्र है कि वहां जितेंद्र चाय पी रहा था. उसी दौरान तीन बाइक पर ब्रूसली, बजरंगी व उसके साथी वहां पहुंचे. सभी शराब के नशे में थे. पैसे की मांग करते हुए जितेंद्र पर उनलोगों ने पिस्तौल तान दी. बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया. नगदी तीन हजार रुपये व सोने की चेन छिनतई कर ली. मोबाइल छीनकर पटक दिया. कहा शहर में रहना है तो रंगदारी देना होगा, नहीं तो घर घुसकर गोली मार देंगे.

Next Article

Exit mobile version