चार साल तक किया यौन शोषण
सारठ : लगातार चार वर्षों तक यौन शोषण की शिकार महिला ने अपने रिश्ते के भतीजे के विरुद्ध सारठ थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि चार साल पहले भतीजे के यहां धान सुखाने गयी थी. मौका पाकर भतीजे ने उसका हाथ पकड़ा, उसे घर में घुसा लिया और […]
सारठ : लगातार चार वर्षों तक यौन शोषण की शिकार महिला ने अपने रिश्ते के भतीजे के विरुद्ध सारठ थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि चार साल पहले भतीजे के यहां धान सुखाने गयी थी. मौका पाकर भतीजे ने उसका हाथ पकड़ा, उसे घर में घुसा लिया और जबर्दस्ती की.
विरोध करने के बावजूद उसने मुंह काला किया व धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुम्हारे बच्चे सहित सभी को उठा कर जान से मरवा देंगे. उसके बाद जहां भी अकेली देखता उसके साथ छेड़छाड़ करता व गलत संबंध बनाता रहा. डर के मारे वह मुंह नहीं खोल पाती. पति जो बाहर मजदूरी करते हैं, उनको पिछले दशहरा पर्व पर घर बुलाया ओर घर में रहने को कहा. पति घर में रहने लगे. पिछले कुछ दिन पूर्व ही उसे अकेली देख कर मारपीट की व बोला कि तुम अपने पति को घर में क्यों रखती हो. उसे घर से भगाओ नहीं तो किसी दिन तुम्हारे पति व बच्चे को जान से मार देंगे. चार दिन पूर्व भी राजीव मंडल गांव के कुछ लोगो के साथ पंचायत में बोला कि तुम्हें गांव से बहिष्कृत कर देंगे. कुआं का पानी, दुकान से सामग्री लेना सब बंद कर देंगे. शनिवार को अपने पति के साथ जब थाना आने लगी तो रास्ते में आरोपित राजीव ने जबरन रोक कर उसके बेटे को बाइक पर बिठाने का प्रयास किया. कहा कि तुम को जान से मार देंगे. सारठ थाना में राजीव रंजन मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसके बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने थाना प्रभारी एनडी राय को आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. महिला की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे देवघर भेजा गया.
पीड़िता ने कहा कि पहले भी मामले को लेकर कई बार थाने गयी, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की गयी थी. शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह झाविमो नेत्री रिंकी झा की पहल पर मामला दर्ज कराया गया.