जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में बेटियों ने मारी बाजी
देवघर : रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में सौ फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. नवोदय विद्यालय के विज्ञान विषय से 41 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इसमें सभी बच्चे सफल रहे. इसमें छात्राओं ने अंक में छात्र को पीछे छोड़ दिया. नवोदय विद्यालय के टॉप पांच में चार […]
देवघर : रिखिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में सौ फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. नवोदय विद्यालय के विज्ञान विषय से 41 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इसमें सभी बच्चे सफल रहे. इसमें छात्राओं ने अंक में छात्र को पीछे छोड़ दिया. नवोदय विद्यालय के टॉप पांच में चार लड़कियां शामिल हैं. इसमें देवीपुर के बरगुनियां गांव की निशा कुमारी 481 नंबर के साथ 96.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही.
जसीडीह के कजरिया कॉलोनी की अरुणिमा निगम 479 नंबर के साथ 95.81 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही. देवीपुर निवासी मेघना बरनवाल 474 नंबर के साथ 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. राहुल कुमार 463 नंबर के साथ 92.6 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे. प्रिया कुमारी 425 नंबर के साथ 85 फीसदी अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही.
डॉक्टर बन समाजसेवा करना चाहती है अरुणिमा
देवघर. जसीडीह के कजरिया कॉलेनी निवासी अरुणिमा निगम ने जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया से 12वीं साइंस की परीक्षा में 479 नंबर के साथ 95.81 फीसदी अंक प्राप्त की है. अरुणिमा के पिता निगम कुमार मिश्र लीलानंद उच्च विद्यापीठ में शिक्षक हैं. अरुणिमा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. मेडिकल की तैयारी के लिए दक्षणा फाउंडेशन में कंप्लीट कर गयी है. अरुणिमा ने अपनी सफलता का श्रेय मां ममता मिश्र, पिता समेत शिक्षक मनोहर सिंह को दिया है.
इंजीनियर बनना चाहती है मेघना
देवघर. देवीपुर निवासी मेघना बरनवाल जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया से सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 94.8 फीसदी अंक प्राप्त की है. मेघना को गणित विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मेघना की मां सुमन बरनवाल मोहनपुर के झालर हाइस्कूल में शिक्षिका तथा पिता मिथिलेश बरनवाल व्यापारी हैं. मेघना ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है. मेघना ने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है.