दोनों कर्मी को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी छत्तीसगढ़ पुलिस
देवघर : छतीसगढ़ के रायपुर क्राइम ब्रांच की छह सदस्यीय छापेमारी टीम ट्रांजिट रिमांड पर सुरा रिटेल कंपनी के कर्मी नवीनगर दीपाटोला रांची निवासी सुमन झा व नंदन झा को साथ ले गयी. नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को एसआइ जीएल डडसेना के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया […]
देवघर : छतीसगढ़ के रायपुर क्राइम ब्रांच की छह सदस्यीय छापेमारी टीम ट्रांजिट रिमांड पर सुरा रिटेल कंपनी के कर्मी नवीनगर दीपाटोला रांची निवासी सुमन झा व नंदन झा को साथ ले गयी. नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को एसआइ जीएल डडसेना के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया था. सहयोग में नगर पुलिस भी थी.
छत्तीसगढ़ से पहुंची छापेमारी टीम को जानकारी मिली थी कि दोनों एक सप्ताह से कमरा लेकर महाराजा होटल में ठहरे हैं. पुलिस ने पता कराया तो वे लोग कमरे में नहीं थे. पुलिस ने नेताजी रोड स्थित ऑफिस में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. दोनों के खिलाफ सुरा रिटेल कंपनी के एकाउंट मैनेजर मोहित कुमार माथुर ने रायपुर जिले के पंडरी थाने में धोखाधड़ी व कंपनी के 24,94,823 रुपये गबन किये जाने की एफआइआर दर्ज करायी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहुंचे एसआइ डडसेना ने बताया था कि दोनों की गिरफ्तारी महाराजा होटल के कमरे से की गयी, जबकि होटल प्रबंधन ने बताया कि दोनों यहां ठहरे थे, लेकिन गिरफ्तारी होटल से नहीं हुई है.