Advertisement
जसीडीह-सिमुलतला रेलखंड में ट्रैक पर गिरा पेड़, जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनें, यात्री हुए परेशान
देवघर : सोमवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से जसीडीह-सिमुलतला के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक मिथिला एक्सप्रेस झाझा में खड़ी है. पूर्वा एक्सप्रेस सिमुलतला में, मुज्जफरपुर -सियालदह […]
देवघर : सोमवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश की वजह से जसीडीह-सिमुलतला के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक मिथिला एक्सप्रेस झाझा में खड़ी है. पूर्वा एक्सप्रेस सिमुलतला में, मुज्जफरपुर -सियालदह ट्रेन घोरपारन में, तुफान एक्सप्रेस लखीसराय में एवं कुंभ एक्सप्रेस बड़हिया में खड़ी रही. रेलवे ट्रैक से पेड़ को हटाने के लिए विभागीय स्तर पर क्रेन का इंतजाम किया जा रहा है.
सूनसान इलाके में जहां-तहां ट्रेन खड़ी होने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्रियों ने दूरभाष पर बताया कि सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे स्कॉट पार्टी भी नजर नहीं आ रही है. चारों ओर घुप अंधेरा पसरा है. ट्रेनों के बोगी के रोशनी के भरोसे यात्री अपनी सुरक्षा के लिए भगवान को याद कर रहे हैं.
बिजली गिरने से 33 हजार लाइन में फाॅल्ट : वहीं मूसलाधार बारिश व थंडरिंग की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. दरअसल कई दफा जोरदार बिजली गिरने के कारण ग्रिड से बैजनाथपुर पावर हाउस तक पहुंचने वाले 33 हजार पावर के लाइन में फाॅल्ट आ गया. जिस वजह से बैजनाथपुर पावर हाउस तक लाइन नहीं चालू हो सका. पावर हाउस में लाइन न पहुंचने से बैजनाथपुर, रामपुर, छत्तीसी, रघुनाथपुर, कुंडा, महेशमारा आदि मुहल्लों में काफी देर तक आपूर्ति ठप रही.
हालांकि फाल्ट की सूचना पाते ही बिजली विभाग की टीम बारिश थमने के बाद ही पेट्रोलिंग में निकल गये. कुछ देर की मशक्कत के बाद फाल्ट मिला. उसकी मरम्मत कर बिजली रिस्टोर किया गया. जबकि कुछ इलाके के लिए देर रात मरम्मति का काम जारी था. वहीं चितरा में चल रहे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में आंधी-पानी के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी.
डाबरग्राम के दो फीडर में बिजली रहेगी गुल
आरएपी-डीआरपी योजना के तहत अंडरग्राउंड बिजली केबुल का काम चल रहा है. इस दौरान 11केवी डाबरग्राम एक व दो नंबर फीडर में दिन के 11 बजे के चार बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. इस कारण बंपास टाउन इलाका, पटेल चौक व टावर चौक के आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी. यह जानकारी एई शेखर सुमन ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement