18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काफी मशक्कत के बाद भी नहीं बचाये जा सके डॉ अनिल िमश्रा

देवघर : देवघर के जाने-माने फिजिशियन डाॅ अनिल मिश्रा का बुधवार की अहले सुबह निधन हो गया. मंगलवार शाम अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने पुरनदाहा स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. सुबह करीब में उन्होंने अंतिम सांस ली. सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम […]

देवघर : देवघर के जाने-माने फिजिशियन डाॅ अनिल मिश्रा का बुधवार की अहले सुबह निधन हो गया. मंगलवार शाम अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने पुरनदाहा स्थित लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. सुबह करीब में उन्होंने अंतिम सांस ली. सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.
इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. डॉ मिश्रा का शव घर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए परिजनों व डॉक्टरों के अलावा स्थानीय लोग पहुंचने लगे. सुबह से दोपहर तक अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. दिन के लगभग तीन बजे शव यात्रा कास्टर टाउन आवास से निकली. अंतिम संस्कार कर्म में डॉ आरएन प्रसाद, डाॅ संजय कुमार, डाॅ मनीष कुमार, डाॅ एनएल पंडित, डाॅ डी तिवारी, डाॅ सीपी सिंह, डाॅ गौरव कुमार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अभिषेक, चंदन कुमार आदि शामिल हुए.
दो बेटों व पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल : डाॅ मिश्रा के निधन के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने उन्हें संभाला. 11वीं की पढ़ाई कर रहा बड़ा बेटा आशु व संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ रहा अक्षय हर बार पिता को याद कर रो रहा था.
बड़े पुत्र आशु ने दी मुखाग्नि : डाॅ अनिल मिश्रा का अंतिम संस्कार देवघर श्मशान में किया गया. बड़े बेटे आशु ने मुखाग्नि दी. डाॅ मिश्रा के भाई उनका अंतिम संस्कार मधुबनी जिला के पैतृक गांव नरुवर में कराना चाहते थे. लेकिन, परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि डॉ मिश्रा ने देवघर में अंतिम संस्कार कराने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद वह भी मान गये.
मृदुभाषी थे डाॅ मिश्रा : डा अनिल मिश्रा मिलनसार प्रवृत्ति के थे. शहर में उनके चाहनेवाले बहुत लोग थे. निधन की खबर फैलते ही लोग अंतिम दर्शन करने के लिए व्याकुल हो गये. लोग सदर अस्पताल से लेकर घर तक चक्कर लगाते रहे.
पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने जताया शोक
देवघर . डॉक्टर अनिल मिश्रा के निधन पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने शोक जताया है. उनके निधन को देवघर के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि डाॅ मिश्रा के निधन से पूरा पंडा समाज मर्माहत है. वह गरीबों की मदद में आगे रहते थे. उनकी पढ़ाई देवघर में हुई है. उनके निधन पर सभा के अध्यक्ष प्रो डाॅ सुरेश भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, भगवती चरण मिश्र, संजीव जजवाड़े, संजय कुमार आदि ने शोक जताया है.
चिकित्सक के निधन पर शोकसभा
देवघर. डॉ अनिल कुमार मिश्रा की मृत्यु के बाद बीएसएसआरयू कार्यालय में देवघर शहर के दवा प्रतिनिधियों ने यूनियन अध्यक्ष रंजीत कुमार तथा सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा की. उन्होंने बताया कि डॉ मिश्रा की असामयिक मौत दवा प्रतिनिधियों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर भास्कर घोषाल, यूके पांडेय, नचिकेता बनर्जी, अभिषेक कुमार पांडेय, सोमनाथ पंत्री, राजदीप, भूषण शंकर, निरज कुमार, शंकर चौधरी, सौरभ सुमन, प्रमोद मधूकर, मनीष कुमार, शंभु शर्मा, विनोद शर्मा समेत अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel