मधुपुर: एक चैनल के पत्रकार द्वारा मंगलवार को ट्रेन में चल रहे कोयला की अवैध तस्करी के दौरान कोयला माफिया द्वारा पिटाई का रिकॉर्डिग कर विरोध करना महंगा पड़ गया.
पत्रकार राणा सिंह समाचार संकलन करने जामताड़ा से अंडाल-जसीडीह ट्रेन से आ रहे थे. उस दौरान ट्रेन में कोयला ढो कर ले जा रही महिला से पैसे की वसूली कर मारपीट किया जा रहा था.
जिसका पत्रकार ने रिकॉर्डिग कर लिया. कोयला तस्करों ने उनका कैमरा छीन कर फेंक दिया व उन पर जानलेवा हमला कर ट्रेन से फेंकने का प्रयास किया. बुधवार को मधुपुर रेल थाना में कांड संख्या 16/2014 दर्ज किया गया है. मामले में इस मामले में रेल पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.