चारों सहायक प्रभारी ने प्रभार मुक्त करने का किया आग्रह

देवघर : बाबा मंदिर के चारों सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी, डॉ सुनील तिवारी व डॉ सत्येंद्र चौधरी ने मंदिर के प्रभार से मुक्त करने के लिए डीसी को आग्रह पत्र भेजा है. पत्र में चारों प्रभारियों ने विपरीत परिस्थिति का हवाला दिया है. इन सभी सहायकों से परिस्थिति के बारे में पूछने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:04 AM
देवघर : बाबा मंदिर के चारों सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी, डॉ सुनील तिवारी व डॉ सत्येंद्र चौधरी ने मंदिर के प्रभार से मुक्त करने के लिए डीसी को आग्रह पत्र भेजा है. पत्र में चारों प्रभारियों ने विपरीत परिस्थिति का हवाला दिया है.
इन सभी सहायकों से परिस्थिति के बारे में पूछने पर सभी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जब चारों सहायक प्रभारी लिखित आवेदन देने पहुंचे थे, तब डीसी अपने चेंबर में नहीं थे. बाद में सभी को शाम पांच बजे डीसी से मिलने के लिए बुलाया गया. बंद कमरे में सभी से डीसी ने बात की और धैर्य रखने को कहा. चर्चा है कि बाबा मंदिर प्रभारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे ने भी डीसी से मौखिक तौर पर मंदिर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने का आग्रह कर चुके हैं.
क्यों भेजना पड़ा आग्रह-पत्र : आग्रह पत्र में कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है. बदली परिस्थति की बात कही गयी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अतिरिक्ति कार्य बोझ के साथ-साथ कड़ी मॉनिटरिंग तो इस निर्णय के पीछे तो नहीं है. वैसे भी दीपक मालवीय व आनंद तिवारी वर्षों से मंदिर सहायक प्रभारी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. ये सभी आलाधिकारी की नजर में थे.

Next Article

Exit mobile version