पत्नी का फेसबुक एकाउंट बनाकर किया अश्लील पोस्ट पति गिरफ्तार

देवघर : महिला की फर्जी आइडी पर फेसबुक एकाउंट बनाकर पुत्री समेत उसकी व अन्य महिलाओं की फोटो पोस्ट कर अश्लील कमेंट लिखने वाला कोई अन्य नहीं, बल्कि उसका पति ही था. मामले में नगर पुलिस ने गोड्डा जिले के सरकंडा निवासी अजय कुमार महतो को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नगर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:05 AM
देवघर : महिला की फर्जी आइडी पर फेसबुक एकाउंट बनाकर पुत्री समेत उसकी व अन्य महिलाओं की फोटो पोस्ट कर अश्लील कमेंट लिखने वाला कोई अन्य नहीं, बल्कि उसका पति ही था. मामले में नगर पुलिस ने गोड्डा जिले के सरकंडा निवासी अजय कुमार महतो को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नगर पुलिस ने बताया कि महिला ने 15 अप्रैल को नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी.
12 मार्च से उसके फर्जी आइडी पर फेसबुक एकाउंट बनाकर परिवार समेत उसकी फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र अपलोड कर दिया गया है. फेसबुक एकाउंट में उसका मोबाइल नंबर भी दिख रहा था. उस एकाउंट को बनाने वाले को खोज कर कार्रवाई की मांग विवाहिता द्वारा की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तलाश कर महिला का फर्जी आइडी बनाने वाले की पहचान की ताे जानकारी हुई कि उसके पति का ही हाथ है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.