अंतरराज्यीय शराब कारोबारी के सरगना का नाम पुलिस को नहीं पता

देवघर : भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी में चार-पांच नाम तो आये हैं, लेकिन अब तक पुलिस-प्रशासन को पता नहीं चल सका है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना कौन है? पुलिस सरगना के बारे में अबतक कुछ पता नहीं कर सकी है. आसपास के लोगों के अनुसार यह अवैध धंधा कई महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 7:27 AM
देवघर : भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी में चार-पांच नाम तो आये हैं, लेकिन अब तक पुलिस-प्रशासन को पता नहीं चल सका है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना कौन है? पुलिस सरगना के बारे में अबतक कुछ पता नहीं कर सकी है. आसपास के लोगों के अनुसार यह अवैध धंधा कई महीनों से चल रहा था. आराम से बड़े खेप का स्टॉक किया गया और सप्लाई भी की जाती रही.
बावजूद पुलिस-प्रशासन को इस अवैध कारोबार का पता नहीं चल पाना, उनकी भूमिका पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन बरामद शराब को हरियाणा राज्य के लिए निर्मित बता रही है. बारकोड स्कैन के बाद इस शराब को ओरिजनल बताया जा रहा है. अगर यह हरियाणा राज्य के लिए निर्मित ओरिजनल शराब है तो वहां से यहां तक इतनी बड़ी खेप देवघर कैसे पहुंचरी.
अगर बिहार होकर देवघर लाया गया तो फिर देवघर से बिहार सप्लाई का औचित्य नहीं है? अगर हरियाणा से ही यह शराब लायी जाती रही है, तो क्या रास्ते में कोई चेकिंग नहीं की जाती है?
उत्पाद विभाग व पुलिस की भूमिका पर भी सवाल : शराब बरामदगी में उत्पाद विभाग व पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि कहीं उत्पाद विभाग के गोदाम में तो इस तरह का शराब नहीं? आखिर इतनी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब पहुंचा कैसे, जिस पर हरियाणा सरकार का बारकोड अंकित है.
देवघर व कुंडा से बरामद हो चुकी है विदेशी शराब : देवीपुर थाना क्षेत्र के गिद्धैया व कुंडा थानांतर्गत भंडारकोला में पहले भी रॉयल स्टैग व इंपीरियल ब्लू शराब मेड इन हरियाणा भारी मात्रा में पकड़ा जा चुकी है. देवीपुर थाना क्षेत्र से तो दो बार अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त हुई थी. उस दौरान काफी मात्रा में स्पिरिट, खाली बोतल, रैपर, निर्मित शराब (फॉर सेल हरियाणा अंकित) बरामद किये गये थे, जो यहीं तैयार किये जा रहे थे.
कुंडा थाना क्षेत्र के भंडारकोला में भी काफी मात्रा में इसी तरह से अवैध शराब बरामद की गयी थी. उन दोनों जगहों से कुछ लोग भी पकड़े गये थे. सरगना के नाम का खुलासा हुआ था, जो बिहार के रहनेवाले थे. इसके अलावा दो महीने पूर्व कुंडा थानांतर्गत भौंरा जमुआ-तपोवन मार्ग पर अवैध तरीके से निर्मित देशी शराब बरामद किया गया था, जिस पर सेल इन झारखंड अंकित था. इस अवैध कारोबार में सरगना के तौर पर बिहार के समस्तीपुर जिले के टुनटुन सिंह व एक अन्य के बारे में पता चला था.

Next Article

Exit mobile version