8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने पोल में मारा धक्का, पांच घंटे बिजली ठप

देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल इलाके में ट्रक द्वारा हाइटेंशन तार लगे पोल में ठोकर मार दिये जाने से देवघर-दुमका जिले के अधिकांश इलाके में लगभग पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक को घटनास्थल से भगाकर ले जाने में ड्राइवर सफल रहा. इस बीच घटना के कारण देवघर व […]

देवघर : जसीडीह इंडस्ट्रियल इलाके में ट्रक द्वारा हाइटेंशन तार लगे पोल में ठोकर मार दिये जाने से देवघर-दुमका जिले के अधिकांश इलाके में लगभग पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक को घटनास्थल से भगाकर ले जाने में ड्राइवर सफल रहा.
इस बीच घटना के कारण देवघर व दुमका क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह 8.40 बजे लेकर दिन के 12.50 बजे तक सभी फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद थी. इस कारण क्षेत्र में बिजली किल्लत से स्थिति दयनीय हाे गयी थी. जानकारी के अनुसार 33 केवीए में हुई दुर्घटना के कारण जसीडीह सब स्टेशन ग्रीड में मीटर बॉक्स जलकर राख हो गया था.
जबकि पांच डीपी का जंफर बुरी तरह से क्षतग्रिस्त हो गया था. डाबरग्राम पावर सब स्टेशन ग्रिड में इंश्यूलेटर, पंप कनेक्टर, पाईप समेत हजारों के बिजली उपकरण जलकर राख हो गया. इस दौरान देवघर सहित जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर, सारठ फीडर समेत दुमका जिला के म्हारो ग्रीड में भी खराबी आ गयी. जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गयी.
इस बीच सूचना पाकर विद्युत कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मरम्मत में जुटकर जले हुए सामान को बदलकर लगभग 12.50 बजे से बिजली की आपूर्ति बहाल किया गया. लेकिन जसीडीह के कई अन्य फीडरों में भी इसका प्रभाव लगभग छह- सात घंटे तक रहा. उसके बाद फीडर से बिजली की आपूर्ति बहाल हो पायी. क्षेत्र में बिजली नहीं होने से उधोग-धंधा सहित अन्य कामकाज ठप रहा. बिजली के अभाव में उद्यमियों को जेनेरेटर पर निर्भर रहना पड़ा.
इस वजह से उद्यमियों को डीजल पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ा. बिजली आपूर्ति ठप का असर किसानों पर भी पड़ा. जब पटवन के लिए दिन भर पंप का सहारा लेना पड़ा. घटना को लेकर सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत ने बताया कि धक्का मारने वाला ट्रक की खोजबीन की जा रही है .
विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा
जसीडीह इलाके में 33 केवीए के बिजली पोल में अज्ञात ट्रक द्वारा धकका मार दिये जाने के कारण डाबरग्राम ग्रिड का जंफर उड़ गया था. मरम्मत के बाद ही लाइन चालू किया जा सका. सहायक अभियंता को अज्ञात ट्रक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel