रेल इंजन में खराबी से दो घंटे तक अप लाइन बाधित

देवघर : हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड में तुलसीटांड़ स्टेशन के समीप रविवार की सुबह एक मालवाहक ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. इससे ट्रेन खड़ी हो गयी तथा करीब दो घंटे तक अप लाइन बाधित रही. इस दौरान दो ट्रेनें घंटों जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही. रेल प्रशासन से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 6:54 AM
देवघर : हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड में तुलसीटांड़ स्टेशन के समीप रविवार की सुबह एक मालवाहक ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. इससे ट्रेन खड़ी हो गयी तथा करीब दो घंटे तक अप लाइन बाधित रही.
इस दौरान दो ट्रेनें घंटों जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही. रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक रक्सौल मालवाहक ट्रेन पटना की ओर जा रही थी. इसी क्रम में तुलसीटांड़ स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पोल संख्या 327/23 पर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी, इससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. ट्रेन के चालक द्वारा जसीडीह स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना मिलने के बाद जसीडीह स्टेशन से इंजन भेज कर ट्रेन को गंतव्य तक भेजा गया. इस कारण अप 18622 हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस 6:51 से 7:58 व 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर 7:50 से 8:25 तक जसीडीह स्टेशन पर खड़ी रही. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version