प्रदूषण मिटायेंगे, अपनी धरती को हरी-भरी बनायेंगे

चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोलियरी के जीएम पवन कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों व कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्व में पर्यावरण को हरा-भरा व साफ-सुथरा रखने की मुहिम का नेतृत्व भारत कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:05 AM
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर कोलियरी के जीएम पवन कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों व कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्व में पर्यावरण को हरा-भरा व साफ-सुथरा रखने की मुहिम का नेतृत्व भारत कर रहा है.
ऐसे में हम सभी की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. कहा कि प्लास्टिक केे कचरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. इसीएल की ओर से जामताड़ा व देवघर शहर में प्लास्टिक के कचरे को हटाया गया है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कोलियरी के अभिकर्ता बमबम सिंह ने भी पर्यावरण को हरा-भरा रखने की अपील की.
मौके पर क्षेत्रीय अभियंता कंपनी पासवान, वरीय प्रबंधक एके सिंह, अभियंता केेके मीणा, चंद्रशेखर चौधरी, यूनियन प्रतिनिधि अरुण महतो, योगेश राय, हरि किशोर कोल, अनवर हुसैन, फौजदार यादव, मंटुक यादव, सागर मिश्रा समेत अन्य कोलियरी कर्मी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर कोलियरी के गिरजा लोडिंग प्वाइंट पर भी कोलियरी के अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया. मौके पर एमके राय, कैलाश रजक, अविनाश पटेल, सिक्यूरिटी इंचार्ज रूपेश मिश्रा, रमण चौधरी, सुकुमार मंडल, आदर्श दास, लोडिंग क्लर्क महेश प्रसाद सिंह, संतोष भोक्ता, राकेश चौधरी, वैद्यनाथ महतो, धर्मेंद्र भोक्ता, ठेकेदार प्रमोद राय आदि मौजूद थे.
ग्रामीणों को दिखायी गयी फिल्म
मधुपुर : जाभागुढ़ी पंचायत के तितमो गांव में विश्व पर्यावरण दिवस पर रिलांयस फाउंडेशन व त्रिकुट कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की ओर से पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अलग-अलग गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण समिति की ओर से ठोंगा बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी गयी, ताकि पॉलीथिन का प्रयोग कम से कम हो.
ग्रामीणों को वृक्ष का महत्व व उसकी भूमिका पर जागरूक किया गया. ग्रामीणों ने रैली निकाली. भलपहरी गांव में प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यावरण पर आधारित फिल्म दिखाई गयी. वहीं भलुवा गांव में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रकाश दास, राहुल, सुधीर मंडल आदि दर्जनों बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version