देवघर : सोनी कुशवाहा बनना चाहती हैं आइएएस

देवघर : इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में देवघर कॉलेज देवघर की छात्रा सोनी कुशवाहा ने 417 (83.4 फीसदी) अंक हासिल कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त की है. इन्होंने मैथ में 93 अंक, कंप्यूटर साइंस में 83 अंक, केमिस्ट्री में 82 अंक, फिजिक्स में 81 अंक व इंग्लिश विषय में 78 अंक हासिल की. सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 9:45 AM
देवघर : इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में देवघर कॉलेज देवघर की छात्रा सोनी कुशवाहा ने 417 (83.4 फीसदी) अंक हासिल कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त की है. इन्होंने मैथ में 93 अंक, कंप्यूटर साइंस में 83 अंक, केमिस्ट्री में 82 अंक, फिजिक्स में 81 अंक व इंग्लिश विषय में 78 अंक हासिल की. सिविल सर्विसेस के क्षेत्र में सफलता हासिल कर समाज को नयी दिशा देना चाहती हैं. खास कर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाना है.
पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं है. आइएएस को काम करने के लिए भले ही सीमित क्षेत्र होता है. लेकिन, अधिकार काफी है. मेरे पास पावर होगा. इससे मैं अपने लक्ष्य को पूरा कर पाऊंगी. पढ़ाई के साथ-साथ मेरे करियर के प्रति माता व पिता हमेशा सजग रहते हैं. पिता फाल्गुनी मरीक कुशवाहा पत्रकार होने के साथ-साथ देवघर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं. मां शकुंतला देवी गृहिणी हैं. इन्होंने 10वीं की परीक्षा रेड रोज प्लस टू स्कूल से उत्तीर्ण की थी

Next Article

Exit mobile version