साइंस में संदीप 380 अंक लाकर बना स्कूल टॉपर
बचपन ही पिता गुजर गये, रिश्तेदारों ने करवायी पढ़ाई पालोजोरी : अनार कली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी के विज्ञान संकाय में संदीप कुमार शर्मा ने 380 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है़ पालोजोरी के स्व निरंजन मड़ैया व संध्या देवी का पुत्र संदीप बचपन से पढ़ाई में काफी तेज था़ संदीप कुमार के सिर […]
बचपन ही पिता गुजर गये, रिश्तेदारों ने करवायी पढ़ाई
पालोजोरी : अनार कली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी के विज्ञान संकाय में संदीप कुमार शर्मा ने 380 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है़ पालोजोरी के स्व निरंजन मड़ैया व संध्या देवी का पुत्र संदीप बचपन से पढ़ाई में काफी तेज था़ संदीप कुमार के सिर से पिता का साया बचपन में उठ गया था़ पिता की मौत के बाद उसकी पढ़ाई छूट चुकी थी़
पालोजोरी के दसियोडीह गांव निवासी बीआरसी में सीआरपी के रूप में कार्यरत अनंत दास ने उसकी पढ़ाई-लिखाई का भार लिया और उसे पढ़ने में हर संभव मदद की. इसके बाद संदीप ने इंटर की परीक्षा काफी कम संसाधन के बावजूद बेहतर ढंग से पास कर अपनी प्रतिभा से लोगों को परिचित कराया़ संदीप ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर समाज को नयी दिशा देने के लिए काम करेगा़ गरीब प्रतिभावान बच्चे की पढ़ाई न छूटे, इसके लिए वह काम करना चाहता है़ वहीं उसकी सफलता पर उसकी माता संध्या देवी, शिक्षक अनंत दास सहित अन्य लोगों ने उसे बधाई दी है़