बांका पुलिस की छापेमारी हत्यारोपित गिरफ्तार
नगर थानांतर्गत शिक्षा सभा चौक के समीप रह रहा था छिप कर देर रात में बंधुवा कुरेवा थाना प्रभारी ने नगर गश्ती दल के सहयोग से की छापेमारी 2015 में कटोरिया के रंगापथार गांव निवासी श्याम सुंदर यादव को गोली मारकर की गयी थी हत्या देवघर : बिहार अंतर्गत बांका जिले के बंधुआ कुरेवा थाना […]
नगर थानांतर्गत शिक्षा सभा चौक के समीप रह रहा था छिप कर
देर रात में बंधुवा कुरेवा थाना प्रभारी ने नगर गश्ती दल के सहयोग से की छापेमारी
2015 में कटोरिया के रंगापथार गांव निवासी श्याम सुंदर यादव को गोली मारकर की गयी थी हत्या
देवघर : बिहार अंतर्गत बांका जिले के बंधुआ कुरेवा थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शिक्षासभा चौक के समीप शनिवार देर रात में छापेमारी की. नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से बंधुआ कुरेवा थाना की पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे हत्यारोपित कटोरिया थाना क्षेत्र के रंगापाथर निवासी महाराज यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर बंधुआ कुरेवा थाना की छापेमारी दल महाराज को साथ ले गयी. बंधुआ कुरेवा थाना प्रभारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम यहां पहुंची थी. थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद में रंगापाथर के ही श्याम सुंदर यादव की गोली मारकर हत्या 2015 में की गयी थी.
मामले में महाराज सहित छह प्राथमिक आरोपित बनाये गये थे. मामले के एक-दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन घटना के बाद से महाराज फरार चल रहा था. इसी बीच बंधुआ कुरेवा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महाराज देवघर के शिक्षा सभा चौक पर छिपकर रह रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ यहां छापेमारी में पहुंचे तथा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.