संपत्ति विवाद में पहले नाना को मारा, फिर भाई की कर दी हत्या

पोखन दास द्वारा पहली पत्नी की पुत्री को जमीन लिखने से गुस्से में था गोपाल दास देवघर : जमीन विवाद में पहले नाना पोखन दास की हत्या की, उसके बाद भाई प्रमोद दास को मार डाला. यह आरोप प्रमोद के मंझले भाई नवीन दास ने अपने पिता गोपाल दास पर लगाया है. नवीन ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 4:43 AM

पोखन दास द्वारा पहली पत्नी की पुत्री को जमीन लिखने से गुस्से में था गोपाल दास

देवघर : जमीन विवाद में पहले नाना पोखन दास की हत्या की, उसके बाद भाई प्रमोद दास को मार डाला. यह आरोप प्रमोद के मंझले भाई नवीन दास ने अपने पिता गोपाल दास पर लगाया है. नवीन ने पुलिस को यह भी बताया कि नाना पोखन ने पहली नानी की पुत्री (सौतेली मौसी) को भी थोड़ी जमीन लिख दी थी. जिसे लेकर नाना के साथ पिता अक्सर झंझट करते थे. उसी आक्रोश में पिताजी ने नाना को मार डाला था और साक्ष्य छिपाने के लिए शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया था. नवीन ने यह बात प्रमोद के सास-ससुर को शनिवार को ही बता दी थी. उन दोनों ने कुंडा पुलिस को इसकी जानकारी भी दे दी थी, लेकिन पुलिस को यह यकीन नहीं हो रहा था.
प्रमोद दास हत्याकांड : पुिलस की जांच में रोज हो रहे नये खुलासे, प्रमोद के भाई नवीन दास ने पिता पर लगाये आरोप
प्रमोद के सास-ससुर की बात पर किसी ने एसपी को किया फोन
प्रमोद के सास-ससुर से मिली जानकारी के बाद भी कुंडा थाने की पुलिस काफी देर तक घटनास्थल नहीं पहुंची. मामले की भनक आसपास के लोगों को लगी. इसके बाद लोगों ने गोपाल के सेप्टिक टैंक व बगल बाउंड्री में देखा तो हतप्रभ रह गये. इसी बीच किसी ने एसपी व एसडीपीओ को फोन कर मामले की जानकारी दे दी. जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को सत्यापन कर तुरंत जानकारी मांगी, तब वे लोग घटनास्थल पहुंचे.
प्रमोद की सास का आरोप : चार हत्या कर चुका है समधी
प्रमोद की सास जसीडीह थाना क्षेत्र के गड़सार निवासी शकुंतला देवी अपनी समधन मालती देवी का हाथ पकड़कर खींचते हुए उसके घर ले आयी. वहीं एसडीपीओ सहित सभी पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे. अपनी भाषा में वह कह रही थी कि इस घर में चार हत्या हो चुकी है. सबसे पहले रिंकू के पुत्र की हत्या हुई थी. उसके बाद बेटी को पुत्री हुई तो उसकी भी जान ले ली. इसके बाद समधी ने अपने ससुर को मार डाला, फिर मेरे दामाद को भी नहीं छोड़ा. रो-रोकर यह भी कह रही थी कि दो दिन से थाना में गिड़गिड़ाकर पुलिस से समधी के घर में आकर जांच करने कहते रही, फिर भी पुलिस ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया.
अगर पुलिस पहले आकर टंकी आदि में छानबीन करती तो सबकुछ पता चल गया होता. शकुंतला ने विकास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके दामाद का सीमकार्ड विकास के पास कहां से पहुंचा. शकुंतला द्वारा कही गयी सभी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस गोपाल, रिंकू, मालती, नवीन व रिंकू के साले विकास से पूछताछ करने में जुटी है.
डढ़वा नदी में करायी गयी प्रमोद के शव की अंत्येष्टि
ससुरालवालों की आेर से शिनाख्त करने के बाद कुंडा पुलिस की सुरक्षा में प्रमोद के शव की अंत्येष्टि डढ़वा नदी में करायी गयी.
पुलिस अभिरक्षा में उसके पिता गोपाल को ले जाया गया. मौके पर प्रमोद के ससुर बालमुकुंद महरा व अन्य भी थे. इस दौरान वहां कुंडा थाना के एसआइ विनय कुमार यादव, एएसआइ जय कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version