बदमाशों ने मारपीट कर नकद व जेवरात छीने
रामूडीह गांव के चंदन कुमार के घर हुई घटना इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र चलाते हैं चंदन देवीपुर : तिलजोरी गांव निवासी वर्तमान में थाना क्षेत्र के रामूडीह निवासी चंदन कुमार लाल के घर में रविवार की रात ढाई बजे तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने उनके साथ […]
रामूडीह गांव के चंदन कुमार के घर हुई घटना
इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र चलाते हैं चंदन
देवीपुर : तिलजोरी गांव निवासी वर्तमान में थाना क्षेत्र के रामूडीह निवासी चंदन कुमार लाल के घर में रविवार की रात ढाई बजे तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर नकद समेत जेवरात छीन लिये. इसकी लिखित शिकायत चंदन ने देवीपुर थाना प्रभारी को दी है. कहा कि उसकी ललाट पर रॉड व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी बीच बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार नकद व मां व पत्नी के आलमारी में रखे जेवर लेकर भाग गये. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने फोन पर घटना की जानकारी अपने दोस्त ललन कुमार को दी. ललन कुमार ने घटना की जानकारी देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को दी. सूचना मिलते ही देवीपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक सभी बदमाश फरार हो गये थे.
जानकारी हो कि चंदन कुमार इलाहाबाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र व प्रज्ञा केंद्र चलाते हैं. आवेदन में कहा गया है कि उनके घर के बाहर सीसीटीवी लगा हुआ है. इसे खंगालने के बाद बदमाशों का सुराग पुलिस को मिल सकता है. जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.