विभाग से प्राप्त जवाब में कई तथ्यों का खुलासा
Advertisement
सेवामुक्त शिक्षकों ने आरटीआइ के तहत मांगा था जवाब
विभाग से प्राप्त जवाब में कई तथ्यों का खुलासा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जसीडीह भी शामिल देवघर : केंद्र सरकार की अमृतसर-कोलकाता इंस्ट्रियल कॉरीडोर में जसीडीह स्टेशन को भी शामिल किया गया है. यह एक तरह से औद्योगिक गलियारा होगा. इधर से रेलमार्ग के जरिये माल वाहक ट्रेनें चलेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने […]
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जसीडीह भी शामिल
देवघर : केंद्र सरकार की अमृतसर-कोलकाता इंस्ट्रियल कॉरीडोर में जसीडीह स्टेशन को भी शामिल किया गया है. यह एक तरह से औद्योगिक गलियारा होगा. इधर से रेलमार्ग के जरिये माल वाहक ट्रेनें चलेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर मंत्रालय से इस इंडस्ट्रियल कॉरीडोरी में जसीडीह को भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया था. स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का भी काम मंत्रालय की ओर से चालू कर दिया गया है. सांसद ने प्रस्ताव रखा कि देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए यह कॉरीडोर आवश्यक होगा.
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल…
देवघर समेत पूरे संताल परगना में औद्योगिक विस्तार व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में इस इलाके को शामिल करना बेहद जरूरी है. जसीडीह स्टेशन के समीप देवीपुर इंस्डस्ट्रिल एरिया है. कॉरीडोर स्टेशनों के पास औद्योगिक शहर तेजी से बसेगा. माल वाहक ट्रेनों के जरिये व्यापार बढ़ेगा व संताल परगना के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगर मिलेंगे. कॉरीडोर से जुड़ने के बाद माल गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटा से चलेगी.
यूपीए सरकार में जसीडीह कॉरीडोर में शामिल नहीं था
यूपीए सरकार में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर हजारीबाग होकर से पटना की ओर रूट बनी थी, इसमें जसीडीह को शामिल नहीं किया गया था. सांसद डॉ दुबे की लंबी लड़ाई के बाद जसीडीह को इस कॉरोडीर में शामिल किया गया. अब पटना से जसीडीह होते हुए आसनसोल तक यह इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में जुड़ेगा. यह पूरी तरह से लूप लाइन होगा. इस प्रस्ताव पर मंत्रालय ने झारखंड में बरही के साथ जसीडीह काे भी इंस्ट्रियल कॉरीडोर से जोड़ने के लिए सर्वे चालू कर दिया है.
इन उद्योगाें को मिलेगा फायदा
केमिकल एंड फर्टिलाइजर, एग्रो फूड एंड प्रोसेसिंग, पावर प्लांट्स, वेयर हाउसिंग, मैन्यूफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्ट यूनिट.
सर्वे का काम हुआ चालू
देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगा फायदा
120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी मालगाड़ियां
लंबी लड़ाई के बाद रेल मंत्रालय पटना से जसीडीह होते हुए आसनसोल तक इंडस्ट्रियल कॉरीडोर बनाने के लिए तैयार हो गया है. राज्य सरकार झारखंड का दूसरा औद्याेगिक शहर के रूप में देवीुपर को विकसित करने के लिए तैयार है. यह संताल परगना के लिए बड़ी औद्योगिक उपलब्धि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement