सोनारायठाढ़ी : चूड़ी-सिंदूर बेचने वाले का बेटा बना स्कूल टॉपर

सोनारायठाढ़ी : बाजार के निवास दास के बेटे अजीत कुमार दास ने मैट्रिक की परीक्षा में 422 अंक लाकर उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी में टॉप किया है. अजीत ने सबसे ज्यादा अंक गणित विषय में 98 अंक लाये हैं. वहीं स्कूल की सुनैना कुमारी ने 418 अंक लाकर दूसरा व शगुफ्ता परवीन ने 395 अंक ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 9:17 AM
सोनारायठाढ़ी : बाजार के निवास दास के बेटे अजीत कुमार दास ने मैट्रिक की परीक्षा में 422 अंक लाकर उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी में टॉप किया है. अजीत ने सबसे ज्यादा अंक गणित विषय में 98 अंक लाये हैं. वहीं स्कूल की सुनैना कुमारी ने 418 अंक लाकर दूसरा व शगुफ्ता परवीन ने 395 अंक ला कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. अजीत आगे की पढ़ाई करके आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है.
घर की स्थिति मजबूत नहीं रहने के कारण अजीत के पिता निवास दास गांव-गांव में घूम-घूम का चूड़ी सिंदूर बेच कर अजीत को पढ़ा रहे हैं. वहीं मां सोनारायठाढ़ी बजार पर एक छोटी सी सिंदूर-चूड़ी की दुकान चलाती है. अजीत की मां सविता देवी ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई व घर का खर्च चलाने के लिये पति के व्यवसाय में साथ देना पड़ता है. वहीं अजीत की बहन नीतू कुमारी इंटर में पढ़ाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version