Advertisement
देवघर : उर्मिला कुमारी को मिले 410 अंक बनना चाहती हैं सिविल इंजीनियर
प्रभात खबर के अखबार वितरक हीरेंद्र राउत की बेटी है उर्मिला देवघर : झारखंड एकेडिमक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में देवघर पब्लिक स्कूल की उर्मिला कुमारी ने 410 अंक प्राप्त की है. परीक्षा में हिंदी विषय में 81 अंक, इंगलिश में 86 अंक, मैथ में 98 अंक, साइंस में 64 अंक एवं सोशल […]
प्रभात खबर के अखबार वितरक हीरेंद्र राउत की बेटी है उर्मिला
देवघर : झारखंड एकेडिमक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में देवघर पब्लिक स्कूल की उर्मिला कुमारी ने 410 अंक प्राप्त की है. परीक्षा में हिंदी विषय में 81 अंक, इंगलिश में 86 अंक, मैथ में 98 अंक, साइंस में 64 अंक एवं सोशल साइंस में 81 अंक प्राप्त की है. पिता हीरेंद्र राउत प्रभात खबर के अखबार वितरक (हॉकर बंधु) हैं. मां मीरा देवी गृहिणी हैं.
बेटी की सफलता से माता-पिता बेहद खुश हैं. प्राइवेट ट्यूशन के साथ-साथ नियमित रूप से सेल्फ स्टडी करने वाली उर्मिला सिविल इंजीनियर बनना चाहती हैं. बेटी के सपनों को पूरा करने में माता-पिता पूरी तन्मयता के साथ जुटे हैं. उर्मिला ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए दृढ़इच्छा शक्ति जरुरी होती है. छात्रों को ईमानदारी पूर्वक परिश्रम करना चाहिए. सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. पिता हीरेंद्र राउत बेटी की सफलता पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के प्रति बेटी शुरू से ही काफी सजग है. निश्चित रूप से वो अपने सपनों को पूरा करेंगी.
आशीष ने लाये 448 अंक
देवघर. दृढ़ इच्छा हो तो सफलता निश्चित मिलती है. कंपाउंडर हरेंद्र कुमार के पुत्र आशीष कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 448 अंक हासिल कर इसे सच कर दिखाया है.
हाइस्कूल मानिकपुर से पढ़ाई करने वाले आशीष ने मैथ में 100 अंक प्राप्त किये हैं. साइंस में94 अंक, इंगलिश में 92 अंक, हिंदी में 90 अंक व सोशल साइंस में 72 अंक प्राप्त किया है. आशीष की इच्छा सिविल इंजीनियर बनने की है. सिविल इंजीनियर बन कर समाज को नयी देना चाहते हैं. पिता हरेंद्र कुमार निजी क्लिनिक में कंपाउंडर हैं. मां पुष्पा रानी गृहिणी हैं. बेटे की सफलता पर माता-पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. डॉ अमित प्रसाद ने हरेंद्र कुमार को बधाई देते हुए उनके बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
देववैली के छात्रों को 70 फीसदी से ज्यादा अंक : देवघर. मैट्रिक की परीक्षा में देववैली हाइस्कूल, देवघर का परिणाम बेहतर रहा. विद्यालय के सभी छात्रों ने 70 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों को हर्षित होने का अवसर दिया है. इसमें चार छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा, 11 छात्रों को 80 फीसदी से ज्यादा व तीन छात्रों ने 70 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. स्कूल की टॉपर को 93.60 फीसदी अंक मिले हैं. छह छात्रों को गणित में 100 अंक, दो छात्रों गणित में 99 अंक, सात को गणित में 90 फीसदी से अंक मिले हैं.
आरएल सर्राफ स्कूल के रतन को मिले 439 अंक
देवघर. मैट्रिक में आरएल सर्राफ हाइस्कूल के कई छात्रों को 80 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं. प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र रतन कुमार को 439 अंक, द्वितीय स्थान के अभिषेक आनंद को 433 अंक, तीसरे स्थान के रितेश कुमार को 428 अंक, चौथे स्थान के करण कुमार को 422 अंक अौर पांचवें स्थान के रौशन कुमार को 418 अंक प्राप्त हुए हैं. मौके पर स्कूल के सहायक शिक्षक नरेश प्रसाद यादव भी सफल छात्रों के साथ मौजूद थे.
एक शिक्षक वाले सरसा उवि के छात्रों ने जिला टॉप टेन में बनायी जगह
पालोजोरी : सरसा उच्च विद्यालय के छात्र मनीष कुमार महतो, रितेश कुमार मंडल व कमल कुमार राय, मनीष व रितेश ने मैट्रिक परीक्षा में कुल 469 अंक प्राप्त कर जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है़ वहीं स्कूल के कमल कुमार राय ने भी 91 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है़ कमल ने कुल 456 अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ माता पिता व क्षेत्र का मान बढ़ाया है़ इस विद्यालय में एक मात्र शिक्षक पदस्थापित हैं.
इसके बावजूद यहां के छात्रों ने स्वाध्याय व स्वयंसेवक शिक्षक जय विश्वास के मार्गदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है़ रितेश व मनीष ने बताया कि जय विश्वास व हेड सर के बेहतर मार्गदर्शन में उसने यह सफलता प्राप्त की है़ दोनों ही आगे गणित विषय के साथ पढ़ाई जारी रखना चाहते है़ं भविष्य में और भी ज्यादा बेहतर करें. इसके लिए और ज्यादा मेहनत करने की बात कही़ उनकी सफलता पर प्रधानाध्यापक सुरेश मंडल व जय विश्वास ने उज्जवल भविष्य की कामना की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement