रक्तदान से 49 यूनिट रक्त जमा

देवघर : विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस सभागार में जिले के लोगों ने रक्तदान किया. यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से किया गया था. जिसमें सोसाइटी की सदस्यों के अलावा अधिकारी व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने अपना रक्तदान किये. शिविर में कूल 49 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. रक्तदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 4:52 AM
देवघर : विश्व रक्तदाता दिवस पर सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस सभागार में जिले के लोगों ने रक्तदान किया. यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से किया गया था.
जिसमें सोसाइटी की सदस्यों के अलावा अधिकारी व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने अपना रक्तदान किये. शिविर में कूल 49 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. रक्तदान करने वालों को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस गिरिडीह के कार्यकारिणी सदस्य शिरसेन्दु सेनगुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आजतक 105 बार लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान कर चुके हैं. साथ ही लोगों को आज भी प्रेरित कर रहे है. उन्होंने कहा कि लोगों को रक्तदान करने से पहले डर लगता है. रक्त देते समय थोड़ी चुभन होती है और फिर रक्तदान के बाद बहुत अच्छा लगता है.
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल सिन्हा तथा एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने रक्तदान किया. साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से सिर्फ लोगों की जिंदगी ही नहीं बचायी जाती है, बल्कि इससे हमारी सेहत बनी रहती है. लोग यह सोच कर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, लेकिन यह एक भ्रम है.
रक्तदान करने के कुछ समय बाद ही हमारे शरीर में दिये गये रक्त की पूर्ति हो जाती है. साथ ही कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीजों को काफी परेशानी होती है. इसके लिए जिले के रक्तदाता आगे आयें और रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने का कम करें.
वहीं रक्तदान महादान परिवार के दीपक सिंह राजपूत, मयंक राय, राहुल कुमार झा, अनय पाठक ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की. साथ ही नीरा जैन ने 18वीं बार रक्तदान करते हुए महिलाओं से रक्तदान करने की अपील की. रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन जितेश राजपाल ने भी लोगों से रक्तदान की अपील की.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो रामनंदन सिंह, श्वेता शर्मा, नरेंद्र झा, रेणु सिंह, पवन टमकोरिया, आलोक मल्लिक, सुबोध कुमार दुबे, नवीन पंडित, प्रदीप बाजला, राजनाथ शर्मा, अशोक सर्राफ, शिव सर्राफ, रीता चौरसिया, आरसी सिंह, पुनिता मिश्रा, उमा झाझरिया, सत्येन्द्र नाथ झा, संजय उपाध्याय, विपिन मिश्रा, अतीक-उर-रहमान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version