देवघर : श्रावणी मेले में होंगे सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

आस्था. दुर्गा पूजा व शिव बरात समिति के साथ बैठक, एसडीओ ने कहा मदरसा में विशेषज्ञ कारीगर तैयार करेंगे प्रतिमूर्ति 12 ज्याेतिर्लिंगों की बनायी जायेगी प्रतिमूर्ति देवघर : श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु, कांवरियां एक ही स्थान पर चारों धाम व 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 4:56 AM
आस्था. दुर्गा पूजा व शिव बरात समिति के साथ बैठक, एसडीओ ने कहा
मदरसा में विशेषज्ञ कारीगर तैयार करेंगे प्रतिमूर्ति
12 ज्याेतिर्लिंगों की बनायी जायेगी प्रतिमूर्ति
देवघर : श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु, कांवरियां एक ही स्थान पर चारों धाम व 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल की है. डीसी ने यह जिम्मेदारी एसडीओ रामनिवास यादव को दी है. गुरुवार को एसडीओ ने कार्यालय में विभिन्न पूजा समितियों, शिव बरात समिति व अखाड़ा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
प्रशासन की योजना शहर के आसाम एक्सेस रोड स्थित मदरसा ग्राउंड में पूजा समितियों की मदद से चार धामों व 12 ज्याेतिर्लिंगों की हू-ब-हू प्रतिमूर्ति विशेषज्ञ कारीगर तैयार करेंगे. मूर्ति बनाने के लिए विभिन्न पूजा समितियों से अनुरोध किया गया है. ये प्रतिमूर्तियां पूरे सावन महीने स्थापित रहेंगी. श्रद्धालु व कांवरियाें के अलावा स्थानीय लोग भी इनका दर्शन कर सकेंगे. एसडीअो ने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों संग आपसी विचार-विमर्श के बाद जरूरी सहमति बनाने को कहा. समिति ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को इससे सुखद अनुभव प्राप्त होगा.
इस अवसर पर डीपीआरओ रवि कुमार, महास्वास्तिक दुर्गापूजा समिति सत्संग, कल्याणी दुर्गापूजा समिति, वर्णवाल सेवा सदन, पागल बाबा दुर्गापूजा महोत्सव, बेला बगान बालक संघ, दुर्गा बाड़ी, श्रीकृष्णापुरी सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति, पुरनदाहा दुर्गापूजा समिति, अखण्ड दुर्गापूजा समिति चांदपुर आदि मुहल्लों की पूजा समिति के पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version