जसीडीह : कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम मुहल्ले में जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. इसकी शिकायत पर पुलिस छापेमारी के लिए निकली. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तीन युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में चांदपुर निवासी पिंटू यादव उर्फ राजेंद्र यादव, सौरभ सरकार व कमलेश यादव शामिल है. […]
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम मुहल्ले में जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. इसकी शिकायत पर पुलिस छापेमारी के लिए निकली. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तीन युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में चांदपुर निवासी पिंटू यादव उर्फ राजेंद्र यादव, सौरभ सरकार व कमलेश यादव शामिल है. एफआइआर दर्ज करने के बाद तीनों को जसीडीह पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर जसीडीह पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया.
जानकारी हो कि प्रतिभा कुमारी ने गुरुवार रात में शिकायत दी थी कि पिंटू यादव सहित बालेश्वर यादव, मनोज यादव, धनंजय यादव, सौरभ सरकार, लालू यादव, कमलेश यादव समेत अन्य आरोपित घर में घुस आये. पति धीरज कुमार पर पिस्तौल तानकर चहारदीवारी तोड़ दिया. घर में रखे सोलर प्लेट व बैटरी को लेकर भाग निकला. पुलिस के पहुंचने के पूर्व वे लोग भाग निकले. पुलिस के निकलने के बाद पुन: वे लोग पहुंचे और दीवार तोड़ने लगे. घरवालों की शिकायत पर फिर वहां पुलिस पहुंची,
तो राजेंद्र, सौरभ व कमलेश दबोचा गया. खोजबीन के क्रम में झाड़ी से एक देसी कट्टा, इंडिगो सीएस कार (जेएच 15 सी 2711) पुलिस ने बरामद कर थाना लाया. वहीं अन्य आरोपित भागने में सफल रहा. घटना को लेकर प्रतिभा के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.