12 अपराधियों को दबोचा, 12 बाइक जब्त

पुलिस ने जाल बिछाकर की छापेमारी, हाथ लगी बड़ी सफलता पकड़े गये अपराधी बिहार के कटिहार जिला व पश्चिम बंगाल के नकद 85 हजार रुपये समेत मोबाइल, आधार कार्ड, सोने के जेवर बरामद दिन भर रेकी करने के बाद रात में घटनाओं को देते थे अंजाम अधिकतर अपराधियाें के पास महंगी बाइक, रास्ते में करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:26 AM

पुलिस ने जाल बिछाकर की छापेमारी, हाथ लगी बड़ी सफलता

पकड़े गये अपराधी बिहार के कटिहार जिला व पश्चिम बंगाल के
नकद 85 हजार रुपये समेत मोबाइल, आधार कार्ड, सोने के जेवर बरामद
दिन भर रेकी करने के बाद रात में घटनाओं को देते थे अंजाम
अधिकतर अपराधियाें के पास महंगी बाइक, रास्ते में करते थे छिनतई
देवीपुर : गुरुवार को देवीपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया. थाना क्षेत्र के समलापुर के निकट अपराधियों के एक बड़े गिरोह के होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा के नेतृत्व में एसआइ पुनीत उरांव, एएसआइ बीके सिंह, यदुवीर सिंह, रंजीत सिंह सहित पुलिस बल ने समलापुर के पास से 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 12 मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन भी बरामद किये. थाना में लाकर तलाशी इनलोगों की तलाशी ली गयी. इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों के पास से 85 हजार नकद रुपये, सोने की एक कानबाली, आधार कार्ड, समेत कई कागजात पाये गये. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये सभी अपराधी बिहार के कटिहार जिला व पश्चिम बंगाल के हैं.
इनलोगों के गैंग द्वारा जिले में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. छापेमारी के पूर्व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. सूचना पाकर देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय देवीपुर थाना पहुंचे व पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड व कागजात के सत्यापन के बाद ही पता चलेगा कि ये असली हैं या नहीं. एसडीपीओ ने इस खुलासे को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बतायी है. उन्होंने छापेमारी में शामिल पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा किये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version