छात्राें के लिए मील का पत्थर आंबेडकर पुस्तकालय
देवघर : बिहार के संयुक्त सेल्स टैक्स कमिश्नर शनिवार को आंबेडकर चौक स्थित आंबेडकर पुस्तकालय पहुंचे. उन्होंने पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चों से मिलकर उन्हें संबोधित किया. सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आंबेडकर पुस्कालय बिहार-झारखंड के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. एक छत के नीचे 450-500 छात्र पढ़कर अपना […]
देवघर : बिहार के संयुक्त सेल्स टैक्स कमिश्नर शनिवार को आंबेडकर चौक स्थित आंबेडकर पुस्तकालय पहुंचे. उन्होंने पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चों से मिलकर उन्हें संबोधित किया. सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आंबेडकर पुस्कालय बिहार-झारखंड के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. एक छत के नीचे 450-500 छात्र पढ़कर अपना भविष्य संवार रहे हैं. छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के आवश्यक टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि पटना में तो केवल छात्रों के बैठकी की जगह हो पाती है.
ग्रुप स्टडी के लिए किसी सेंटर में पांच सौ रुपये तक भुगतान करना पड़ता है व कोई पुस्तक भी नहीं मिलती. जबकि देवघर आंबेडकर पुस्तकालय में 24-25 प्रकार की प्रतियोगी पुस्तकें, 13 अखबार, 25 से अधिक पत्रिकाएं, 24 घंटे बिजली-पंखे की व्यवस्था काफी कम रुपये मिलना सार्थक प्रयास है. लाइब्रेरी समिति के अध्यक्ष ने उनका आभार जताया. इस अवसर पर दुमका आयुक्त के आरडीअो सह पूर्व एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता सहित संस्थापक सदस्य महेश कुमार लंकेश, नंदलाल पंडित, कृष्णा केसरी, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, अध्यक्ष रामदेव दास, लाइब्रेरियन सुभाष महथा, आंकोर कुमार, अजय, प्रीति उषा, मंटु राम, सुरजीत यादव, छोटेलाल तुरी, नीतिश कुमार आदि उपस्थित थे. यह जानकारी पुस्तकालय के सचिव राम प्रसाद दास ने दी.