देवघर : रोहिणी स्थित शहीद स्थल में शनिवार को शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस के अवसर पर वीर सपूत शहीद सलामत अली, अमानत अली व शेख हारुन को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा शहीद वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डीसी ने कहा कि आजाद भारत में सिर्फ और सिर्फ अपने वीर शहीदों की वजह से हम सांस ले पा रहे हैं. जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर हमारे बेहतर कल के लिए जीवन को न्योछावर कर दिया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वीर सपूतों के बलिदान से प्रेरणा लें. बेहतर भविष्य का निर्माण करते हुए देश को संपन्नता की ओर ले जाने में अपना योगदान दें. शहीदों के आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए उनके सपनों का भारत बनायें.
तभी सही मायने में उनका बलिदान सफल होगा. उन्होंने कहा कि शहीद स्थल के विकास के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा है. शहीद स्थल को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए राज्य सरकार को अवगत कराया गया है. स्थल के विकास व प्रचार प्रसार के लिए पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए समुचित यातायात सड़क, वाहनों की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शहीद पार्क के विकास के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. जिसे जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जायेगा.