गये थे हाथी का पैर चूमने, गजराज ने खदेड़कर कुचल डाला
सारठ : गांडाजोरी गांव के शशि राय (65) अंधविश्वास के चक्कर में मौत को गले लगा बैठे. 18 हाथियों का झुंड गांव में जमा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी का झुंड रामपुर- दुम्हानी गांव के बगल के जंगल के पास पहुंचा था. शशि राय ने मन्नत मांगने के लिए हाथी का पैर चूमने […]
सारठ : गांडाजोरी गांव के शशि राय (65) अंधविश्वास के चक्कर में मौत को गले लगा बैठे. 18 हाथियों का झुंड गांव में जमा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी का झुंड रामपुर- दुम्हानी गांव के बगल के जंगल के पास पहुंचा था. शशि राय ने मन्नत मांगने के लिए हाथी का पैर चूमने की योजना बनायी थी. उन्होंने इसके लिए झुंड के सामने आ कर एक ढेला चला दिया, ताकि हाथियों का ध्यान उस पर जाये. ढेला लगने से खफा हाथियों ने शशि को दौड़ कर कुचल दिया. घायल को उठा कर ग्रामीण सीएचसी लाये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने हाथियों को अंधेरा होते ही गांव से बाहर निकालने के लिए दुमका से आयी 23 सदस्यीय टीम को कहा. डीएफओ ने जरूरी सामग्री, मशाल व पटाखों को पर्याप्त संख्या में रखने को कहा. डीएफओ ने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों को पत्थर न मारें. मशाल रखें. उनसे दूर रहें. हाथी जब दौड़ता है 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ता है. इससे किसी की भी जान जा सकती है. गांव वाले विभागीय लोगो को सहयोग करें. मौके पर रेंज ऑफिसर एसडी सिंह, फॉरेस्टर समेत कई लोग थे.
इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय ने गांव पहुंच कर लोगो को हाथियों से दूर रहने को कहा. पुलिस के जवानों को वहां तैनात किया गया. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह गांव पहुंचे व लोगों को सजग रहने को कहा.
खबर पाकर कृषि मंत्री रणधीर सिंह मृतक के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. तत्काल अंत्येष्टि के लिए के लिए पांच हजार आर्थिक सहायता दी. मंत्री ने कहा कि जल्द ही वन विभाग से जान-माल के नुकसान का मुआवजा दिलाया जायेगा. मंत्री के साथ सीओ धनंजय पाठक, बगडबरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फकरूद्दीन, विष्णु राय समेत कई लोग थे.