पालोजोरी: ईद पर निकला भव्य जुलूस, सेवइयों की मिठास

पालोजोरी : ईद के अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों में सुबह साढ़े आठ बजे से ईद की नमाज अता की गयी. इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे़ ईद की खुशी चारों ओर देखने को मिली़ लोगों में ईद को लेकर हर्ष का माहौल देखा गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:19 AM

पालोजोरी : ईद के अवसर पर पालोजोरी के विभिन्न मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों में सुबह साढ़े आठ बजे से ईद की नमाज अता की गयी. इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे़ ईद की खुशी चारों ओर देखने को मिली़ लोगों में ईद को लेकर हर्ष का माहौल देखा गया़ बांधडीह मदरसा के पास ईद का मेला भी लगा़ महावीर चौक पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दी. पालोजोरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद पर जुलूस निकाला.

जुलूस में बांधडीह, कुमगढ़ा, सगराजोर, महुआडाबर, पोखरिया, अस्ता, लेटो, दुधानी, सगराजोर, मटियारा, माथाडंगाल, खरडंगाल, बरदडुबा सहित आसपास के दर्जनों गांवोें से लोग पालोजोरी बाजार पहुंचे़ जुलूस में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी शामिल हुए. कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह ने पालोजोरी में लोगों के गले मिल ईद की मुबारक बाद दी. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी मौके पर मुस्तैद थे़ प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर दयानदं आजाद, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिह सहित अन्य लोग मुस्तैदी से डटे हुए थे़

Next Article

Exit mobile version