अल्लाह के सजदे में झुके सिर, मांगी बरकत की दुआ

ईद-उल-फितर. ईद का मनाया जश्न, एक-दूसरे के घर जाकर दावत का उठाया लुत्फ, गले मिल दी मुबारकबाद देवघर: रातभर चला दावतों का चला दौर देवघर : देवघर में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अता कर जश्न मनाया. शहर के ईदगाह व मस्जिदों में सुबह ही अकीदतमंद उमड़ने लगे. लोगों ने अदब व एहतेराम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:19 AM

ईद-उल-फितर. ईद का मनाया जश्न, एक-दूसरे के घर जाकर दावत का उठाया लुत्फ, गले मिल दी मुबारकबाद

देवघर: रातभर चला दावतों का चला दौर
देवघर : देवघर में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अता कर जश्न मनाया. शहर के ईदगाह व मस्जिदों में सुबह ही अकीदतमंद उमड़ने लगे. लोगों ने अदब व एहतेराम के साथ ईद की नमाज अता की. नमाज अता कर लोग एक दूसरे के गले मिले व ईद की मुबारकबाद दी. देवघर अंजुमन इस्लामिया की ओर से ईदगाह व जामा मस्जिद दो जगहों पर नमाज की व्यवस्था की गयी थी. नगर निगम की ओर से ईदगाह में सफाई व पानी की व्यवस्था की गयी थी. पूरे परिसर की सफाई की गयी थी. निगम ने पानी का टैंकर लगा रखा था. देवघर अंजुमन इस्लामिया के सदर फरमूद आलम ने बताया कि ईद पर लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया था.
ईद की नमाज अता करने अमजद अली, जावेद खान, साकिब खान, डबलू शेख, मंटू आलम, असलम, अब्दुल हक, ईरफान, इकबॉल आलम, हाजी इकबाल, हाजी अजहर, मुबारक अली, डाॅ अब्दुल रसीद, अतिकुर्र रहमान, आदिबुर्र रहमान, ऑफताब आलम, मो आबिद अली, हाजी नसीर, जिआउल हसन आदि शामिल हुए. दिन भर लोग एक दूसरे के घरों में जाकर ईद की बधाई दी व दावत का लुत्फ उठाते नजर आये. यह सिलसिला देर रात तक चला.

Next Article

Exit mobile version