सारवां : सारठ प्रखंड दोमुहानी से हाथियों का झुंड सारवां के डकाय जंगल पहुंचा. इससे आस पास के गांवों में अफरातफरी मच गयी. डकाय, भलविंधा, नावाडीह, सिरसा, बंदाजोरी, अमराटांड़, बाराकोला, चिहुंटिया, मनीगढ़ी मोड़ आदि गांवों के लोगों ने मशाल जला कर रतजगा किया. हाथी जंगल में आराम फरमाते देखे गये, जबकि दल के कुछ बड़े हाथी सतर्क होकर इधर-उधर दल के पास ही घूम रहे थे.
जानकारी मिलते ही विधायक बादल पत्रलेख ने डकाय व नावाडीह आदि गांव जाकर ग्रामीणों को शांत रहने को कहा. हाथियों को छेड़ने व उनके समीप नहीं जाने की अपील की. मौके पर उन्होंने वन विभाग की सचिव इंदु कुमारी से फोन पर की व हाथियों के डकाय जंगल पहुंचने की जानकारी दी.
डीएफओ ममता प्रियदर्शी से भी वार्ता कर हाथियों के लोकेशन की जानकारी दी. डीएफओ ने कहा कि दुमका मसलिया से अमित टुडू के नेतृत्व में 23 सदस्यीय दस्ता को बुलाया जा रहा है, जो हाथियों को खदेड़ कर टुंडी के जंगल की ओर भेज देगा. ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रख कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. उधर, रात में हाथियों के झुंड को डकाय जंगल से निकाल कर मानजोरी की ओर ले जाने का प्रयास किया गया. विधायक ने कहा कि एक बार परेशान किये जाने की वजह से हाथी पीछे लौट आये थे.