profilePicture

लाखों रुपये के बालू की रोजाना ब्लैक मार्केटिंग

देवघर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 12 जून से 30 सितंबर तक बालू खनन पर रोक है. एनजीटी के आदेश पर देवघर जिले में भी सभी बालू घाटों से बालू के खनन पर रोक लगाने का निर्देश जारी है, बावजूद देवघर की कई नदियों से बालू का खनन व ब्लैक मार्केटिंग जारी है. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 5:43 AM
देवघर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 12 जून से 30 सितंबर तक बालू खनन पर रोक है. एनजीटी के आदेश पर देवघर जिले में भी सभी बालू घाटों से बालू के खनन पर रोक लगाने का निर्देश जारी है, बावजूद देवघर की कई नदियों से बालू का खनन व ब्लैक मार्केटिंग जारी है.
जिले में अजय नदी, पतरो नदी, चांदन नदी, डढ़वा नदी, जयंती नदी, कदई नदी आदि के घाटों से बालू का खनन किया जा रहा है. ट्रैक्टर के जरिये बालू खनन कर बेखौफ बाजार में आपूर्ति की जा रही है. बाजार में दो से तीन हजार रुपये प्रति 100 सीएफटी बालू अवैध ढंग से बेचा जा रहा है. रोजाना लाखों रुपये के बालू की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है. पूरा खेल पुलिस व खनन विभाग के नाक के नीचे हो रहा है. अवैध बालू खनन पर रोक के लिए गठित टास्क फोर्स भी बेकार साबित हो रही है.
सुबह तीन बजे से शुरू होती है ढुलाई
बालू का अवैध खनन अजय नदी के चांदडीह, पहाड़पुर सरकंडा, नवाडीह, बिरनियां, संग्रामलोढ़िया, खसपेका, बैंगी विशनपुर, पुनासी तेतरिया, सारवां के नवाडीह, जियाखाड़ा, महतोडीह, डढ़वा नदी के टाभाघाट समेत पतरो नदी के बुढ़इै व बलथरवा घाट आदि इलाके से बालू का अवैध खनन सुबह तीन बजे से ही शुरू हो जाता है. सुबह तीन बजे से छह बजे तक सैकड़ों की संख्या में बालू लोड ट्रैक्टर कई मार्गों से गुजरते हैं. दिन भर बालू की यह तस्करी चलती रहती है.
देवघर के डीएमओ राजेश कुमार का कुहना है
अवैध बालू खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है. एनजीटी के रोक बाद किसी भी परिस्थिति में बालू का खनन नहीं करना है. एनजीटी के इस रोक केे दौरान पुलिस को भी अवैध बालू पर सीधी कार्रवाई करनी है. सोमवार को पहाड़पुर सरकंडा बालू घाट में छापेमारी हुई, ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया.

Next Article

Exit mobile version