डीएमओ को बंधक बनाया ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास

देवघर : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह स्थित अजय नदी के पहाड़पुर सरकंडा घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने गये जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार को बालू माफियाओं ने बंधक बना लिया़ उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पकड़े गये ट्रैक्टरों को भगा दिया. इन ट्रैक्टर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2018 6:00 AM

देवघर : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह स्थित अजय नदी के पहाड़पुर सरकंडा घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने गये जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार को बालू माफियाओं ने बंधक बना लिया़ उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पकड़े गये ट्रैक्टरों को भगा दिया. इन ट्रैक्टर को डीएमओ ने जब रोकने की कोशिश की, तो उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान चालक की तत्परता से डीएमओ बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलने पर कुंडा थाने की पुलिस पहुंची व ट्रैक्टर चालकों की तलाश शुरू कर दी है. घटना सोमवार शाम चार बजे की है.

डीएमओ को बंधक…
निरीक्षण करने गये थे : एनजीटी से बालू उठाव पर रोक लगाये जाने के बाद डीएमओ राजेश कुमार अपने ड्राइवर के साथ सोमवार को विभिन्न बालू घाटों के निरीक्षण करने गये थे. इस क्रम में पहाड़पुर सरकंडा बालू घाट से दो बालू लदे ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का उठा करते पकड़ा. डीएमओ ने दोनों ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कराया. इसी बीच ट्रैक्टर के मालिक अपने कुछ लोगों के साथ पहुंच गये व डीएमअो को बंधक बना लिया. दोनों ट्रैक्टर लेकर चालक भाग निकले. डीएमओ ने पुलिस को सूचना दी व अपनी सूमो विक्टा वाहन से ट्रैक्टर का पीछा किया. चालक ने डीएमओ की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस क्रम में डीएमओ नदी तक पीछा करते हुए गये, लेकिन ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर नदी का सहारा लेते हुए गांव की ओर भाग निकला. डीएमओ की गाड़ी नदी में फंस गयी. घटना के 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची.
छानबीन में ट्रैक्टर के बारे में पता चल चुका है. दोनोें ट्रैक्टर का मालिक कुंडा थाना क्षेत्र के ही सल्लूरायडीह गांव का रहनेवाला है. ट्रैक्टर मालिकों ने बंधक बनाया व ट्रैक्टर चालकों ने मेरे ‍ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है. इस दौरान मुझसे बदतमीजी की गयी. ट्रैक्टरों का चेसिस नंबर समेत अन्य डिटेल्स दर्ज कर लिया गया है. कुंडा थाने में इसकी एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
– राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, देवघर

Next Article

Exit mobile version