बाथरूम में गिर कर एसआइ की मौत

देवघर : नगर थाना के बगल में स्थित पुलिस ऑफिसर्स क्लब के बाथरूम में गिर कर एसआइ सुलेमान देमता (55) की मौत हो गयी. एसआइ देमता गुमला जिले के रहनेवाले थे तथा वर्तमान में खूंटी शहर में घर बनाकर रह रहे थे. उनकी पत्नी शिक्षिका हैं. वे देवघर पुलिस केंद्र में कार्यरत थे. पुलिस क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 7:12 AM
देवघर : नगर थाना के बगल में स्थित पुलिस ऑफिसर्स क्लब के बाथरूम में गिर कर एसआइ सुलेमान देमता (55) की मौत हो गयी. एसआइ देमता गुमला जिले के रहनेवाले थे तथा वर्तमान में खूंटी शहर में घर बनाकर रह रहे थे. उनकी पत्नी शिक्षिका हैं. वे देवघर पुलिस केंद्र में कार्यरत थे. पुलिस क्लब में रहने वाले पदाधिकारियों ने बताया कि एक-दो दिनों से देमता की तबीयत खराब चल रही थी. देर रात में भी उन्हें उल्टी हुई थी. सुबह में ग्लूकोज आदि मंगवाकर पी थी.
दोपहर में करीब डेढ़ बजे वे बाथरूम में घुसे. अंदर से दरवाजा बंद था. करीब तीन बजे तक बाथरूम से नहीं निकले, तो क्लब में रहने वाले अन्य पदाधिकारियों को शंका हुई. पदाधिकारियों ने पीछे खिड़की से झांक कर देखा कि बाथरूम के कोने में वे गिरे बैठे हैं. इसकी सूचना एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ व थाना प्रभारी तुरंत क्लब में पहुंचे. एक व्यक्ति को खिड़की से बाथरूम के अंदर भेजकर दरवाजा खोलवाया. इसके बाद देमता को उठाकर वे लोग सदर अस्पताल ले गये, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया.
इसके बाद एसआइ राजबल्लभ सिंह, एएसआइ एसएन शर्मा व पीएन पाल ने मिल कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक एसआइ के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम बोर्ड में डॉ सीके शाही, डॉ एनएल पंडित व डॉ दिवाकर पासवान शामिल थे. डॉक्टरों के अनुसार एसआइ देमता को साइलेंस अटैक आया होगा और बाथरूम में गिरने से उनकी मौत हो गयी होगी. पूर्व में एसआइ देमता चितरा व नगर थाना में बतौर जेएसआइ पदस्थापित रहे थे.

Next Article

Exit mobile version