पांच घंटे कटौती की होती घोषणा आठ घंटे तक नहीं रहती लाइन
देवघर : बिजली विभाग के रवैये से अब शहरवासी आजिज आ गये हैं. अंडरग्राउंड केबलिंग व सावन से पहले बिजली मरम्मत के नाम पर यदि विभाग पांच घंटे बिजली कटौती की घोषणा करती है तो लोगों को लगातार सात-आठ घंटे तक बिजली नसीब नहीं होती. इसके अलावा ट्रिपिंग की परेशानी लोगों को अलग से झेलनी […]
देवघर : बिजली विभाग के रवैये से अब शहरवासी आजिज आ गये हैं. अंडरग्राउंड केबलिंग व सावन से पहले बिजली मरम्मत के नाम पर यदि विभाग पांच घंटे बिजली कटौती की घोषणा करती है तो लोगों को लगातार सात-आठ घंटे तक बिजली नसीब नहीं होती. इसके अलावा ट्रिपिंग की परेशानी लोगों को अलग से झेलनी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी में भी बिजली रहती कम जाती अधिक है. पहले तो शहरवासियों ने सोचा कि अंडरग्राउंड केबलिंग काम होने से बड़ी समस्या दूर होगी. इसलिए विभाग की ओर से बिजली काटने के बाद भी धैर्य बनाये रखा. लेकिन अब लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है. विभाग बताये गये समय से काफी अधिक लाइन काट रही है.
भीषण गर्मी में भी काटा जा रहा है लाइन
गर्मी में तर-बतर हो रहे लोगों का अब बिजली विभाग का रवैया टेंपरेचर हाइ कर रहा है. घंटों बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के लिए टंकी में पानी भरना मुश्किल हाे रहा है. इसके अलावा रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. लाइन काटने की समस्या से शहरवासियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पावर कट का प्रभाव व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सबसे ज्यादा : उसका प्रभाव आम लोगों के साथ-साथ व्यापारिक संगठनों, पार्लर, कोचिंग संस्थानों को उठाना पड़ रहा है. जब रोशनी के अभाव में लोगों के घरों में व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बिजली गुल रहती है. इस कारण व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. शहरवासी खुद को बेबस पाते हैं.
कहते हैं अधिकारी
देवघर को फूल लोड बिजली मिल रही है. इससे पूर्व घोषणा के अनुरूप संबंधित फीडर क्षेत्र में बिजली कट कर केबलिंग वर्क अौर मरम्मत का काम किया जाता है. मगर कभी किसी खास मुहल्ले में कुछ स्थानीय अड़चन आ जाने के कारण समय पर काम समाप्त नहीं हो पाता. नतीजा निर्धारित समय के बाद भी बिजली कटी रह जाती है. वैसे काम लगभग पूरा होने को है.
डीएन साहु, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, देवघर