21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्‍तक के बाद भी नहीं हो रही मॉनसून की बारि‍श, बिजली की आंख मिचैली भी दे रही टेंशन

देवघर : केरल में माॅनसून की बारिश होने के करीब 15 दिन बाद झारखंड में माॅनसून की बारिश जून के दूसरे सप्ताह में होने का अनुमान था. लेकिन, जून का तीसरा सप्ताह बीतने को है. माॅनसून की बारिश का लोगों को अब भी इंतजार है. उमस भरी गर्मी तथा पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर […]

देवघर : केरल में माॅनसून की बारिश होने के करीब 15 दिन बाद झारखंड में माॅनसून की बारिश जून के दूसरे सप्ताह में होने का अनुमान था. लेकिन, जून का तीसरा सप्ताह बीतने को है. माॅनसून की बारिश का लोगों को अब भी इंतजार है. उमस भरी गर्मी तथा पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाने से देवघर ही नहीं संताल परगना के अन्य जिलों के लोग भी परेशान हैं. देर शाम तक गर्म हवा चल रही है, जो लोगों को लू का एहसास करा रहा है. घंटों बिजली की कटौती से लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है.
नतीजा लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. ऊपर से बच्चों को स्कूल जाने-आने में काफी परेशानी हो रही है. गर्मी के कारण स्कूल से लौटने के वक्त बच्चों के चेहरों पर थकान स्पष्ट झलकती है. बच्चों के इस परेशानी से माता-पिता व अभिभावक भी बेहद परेशान हैं. गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुल गया है, बावजूद गर्मी में कमी नहीं आयी है. ऐसे में माता-पिता व अभिभावक स्कूल प्रबंधन से अनुनय-विनय कर रहे हैं कि गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी दे दी जाये. वहीं प्रबंधन शैक्षणिक कोर्स व पढ़ाई प्रभावित होने की बात कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें