नौकरी का झांसा देकर दर्जनों युवकों से ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार
देवघर : कुंडा हवाई अड्डा में गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनों युवकों से हजारों रुपये की ठगी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय निवासी शशि पासवान अपने पुत्र के माध्यम से युवकों को फंसा रहा था. जीडीएक्स नामक गार्ड कंपनी के माध्यम से कुंडा हवाई अड्डा में गार्ड […]
देवघर : कुंडा हवाई अड्डा में गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जनों युवकों से हजारों रुपये की ठगी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय निवासी शशि पासवान अपने पुत्र के माध्यम से युवकों को फंसा रहा था. जीडीएक्स नामक गार्ड कंपनी के माध्यम से कुंडा हवाई अड्डा में गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कह कर रुपये ले रहा था. उन्होंने नौकरी के एवज में पांच दर्जन से अधिक बेरोजगार युवकों से 2500 सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक वसूली की थी.
इसके बाद पिछले कुछ महीनों से लगातार उन्हें घूमा रहा था. इस बार 19 जून को ज्वाइन कराने का समय दिया था. जब युवक पहुंचे तो सांसद निशिकांत दुबे का नाम लेकर कागज पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण काम में देर होने का बहाना बना रहा था. सभी युवकों को एक सितंबर की तिथि ज्वाइन कराने की बात कही. इससे कुछ युवकों को शक हुआ. उसने भाजपा युवा मोर्चा से संपर्क किया. वहां से बातों का खुलासा होते ही एक दर्जन युवक मंगलवार शाम को नगर थाना पहुंच गये तथा लिखित शिकायत दी.
इसके बाद रात नौ बजे पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरे दिन मेडिकल जांच कर जेल भेज दिया. बुधवार को राजेश सिंह, अजीत कुमार, पंकज पांडेय, सुनील सिंह, सोनू सिंह, संदीप सिंह, पिंटू राय आदि ने बताया कि शशि पासवान लगभग एक सौ युवकों से पैसा लिया है. वह देवघर बंपास टाउन के बरियारबांधी में रहता था. वहां पर ही फार्म भरवा कर पैसा वसूली करता था. उसकी बातों पर शक होने पर नगर थाना में सूचना दी है.