17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से 25 तक संताल परगना के डाकघरों में नहीं होगा काम

देवघर : डाकघरों को पेपरलेस बनाने के लिए सभी को कोर सिस्टम इंटिग्रेटर (सीएसआइ) से जोड़ने की तैयारी डाक विभाग ने तैयारी कर ली है. डाकघरों को सीएसआइ से जोड़ने का कार्य 22 जून से 25 जून तक किया जायेगा. इस कारण 22 जून से 25 जून तक संताल परगना के सभी डाकघरों में कार्य […]

देवघर : डाकघरों को पेपरलेस बनाने के लिए सभी को कोर सिस्टम इंटिग्रेटर (सीएसआइ) से जोड़ने की तैयारी डाक विभाग ने तैयारी कर ली है. डाकघरों को सीएसआइ से जोड़ने का कार्य 22 जून से 25 जून तक किया जायेगा. इस कारण 22 जून से 25 जून तक संताल परगना के सभी डाकघरों में कार्य नहीं होगा. हालांकि कार्यालय खुले रहेंगे. इस दौरान विभाग के सभी ऑफलाइन के कार्य निबटाये जायेंगे.
यह जानकारी प्रधान डाकघर देवघर के डाक अधीक्षक शांतनु आजाद ने दी. उन्होंने बताया कि 22 से 25 जून तक विभाग के सभी सिस्टम को नये सॉफ्टवेयर सीएसआइ से कनेक्ट किया जायेगा. इसके बाद विभाग का कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन हो जायेगा, साथ ही एक कर्मचारी एक ही सिस्टम पर बैठ कर विभाग के सभी कार्य निबटा सकेंगे. इससे आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पहले विभाग में कई तरह के सॉफ्टवेयर से काम होता था.
सेविंग के लिए अलग, बीमा के लिए अलग तो अन्य कार्य के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर से काम होता था. हर काम के लिए अलग कंप्यूटर में अलग आइडी व पासवर्ड से कार्य होता था. अब सैप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा रहा है, जो कि पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक तेज चलने वाला सॉफ्टवेयर माना जाता है. इसके पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत गिरिडीह में इसे चालू किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें