Advertisement
इइ को हटाने की अनुशंसा
देवघर : नगर निगम के जोनल कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. इसमें निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश झा की कार्यशैली पर रोष जताते हुए पद से हटाने व जेइ समीर सिन्हा व एइ मुकुल को रखने की अनुशंसा की गयी. बैठक शुरू होते ही आशीष झा उर्फ कन्हैया झा ने अधीक्षण अभियंता रमेश झा […]
देवघर : नगर निगम के जोनल कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. इसमें निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश झा की कार्यशैली पर रोष जताते हुए पद से हटाने व जेइ समीर सिन्हा व एइ मुकुल को रखने की अनुशंसा की गयी. बैठक शुरू होते ही आशीष झा उर्फ कन्हैया झा ने अधीक्षण अभियंता रमेश झा के टेंडर निकालने के लिए अधिकार क्षेत्र के विषय पूछा. इस पर नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने भी माना कि उन्हाेंने अपने जूनियर व अपने सीनियर दोनों स्तर के अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में दखल दिया है.
यह कानूनन गलत है. इस पर हटाने के लिए प्रोसिडिंग कॉपी में लिखी गयी. इसके बाद पानी की समस्या पर चर्चा हुई. इसमें जेइ समीर सिन्हा व एइ मुकुल कुमार को रखने का निर्णय लिया गया. गर्मी को देखते हुए जल मीनार की देखरेख के लिए कमेटी बनायी जायेगी. यह कमेटी जल टैक्स वसूल करेगी. इससे छोटे खर्च कमेटी व बड़े खर्च निगम वहन करेगा. पीआइवी के छह कर्मियों से निगम सेवा लेगा. 29 जून को बसुआडीह में बैठक होगी. इसमें काम देख कर कर्मियों को रखा जायेगा.
पहले सेवा देंगे, बाद में लेंगे यूजर चार्ज
बैठक में यूजर चार्ज को जरूरत बताया गया. इसके लिए पहले सेवा देकर जनता को खुश किया जायेगा, उसके बाद यूजर चार्ज वसूला जायेगा. इसके लिए चिप सिस्टम को लागू किया जायेगा. इसमें सफाई कर्मी के जैकेट में एक चिप, लोगों के घर में एक चिप व गाड़ी में एक चिप रहेगी. निगम ऑफिस से कूड़ा उठाव पर नजर रखी जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग से 72 गाड़ियां दी जायेगी. इसमें 28 जून तक 25 गाड़ियां देवघर आ जायेगी. बैठक में डिप्टी मेयर नीतू देवी, नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, शुभलक्ष्मी देवी, आशीष झा, सुभाष राणा, मृत्युंंजय कुमार राउत, वशिष्ठ नारायण, रवि राउत, पार्षद शाहनाज परवीन, मेयर प्रतिनिधि मंटू नरौने आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement