profilePicture

कोलियरी व डीएवी में मनाया गया योग दिवस

सोनारायठाढ़ी/सारवां : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय इंडोर स्टेडियम में योग कर सभी को स्वस्थ रहने की सलाह दी. इस मौके पर चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह कहा कि योग करने से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 3:58 AM
सोनारायठाढ़ी/सारवां : एसपी माइंस चितरा कोलियरी के पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय इंडोर स्टेडियम में योग कर सभी को स्वस्थ रहने की सलाह दी. इस मौके पर चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह कहा कि योग करने से शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं. इस मौके पर अभिकर्ता बमबम सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बीटी कटारे, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, वरीय प्रबंधक एमके राय, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अनुराग रंजन, गोपाल कृष्णा आदि ने योग कर स्वस्थ रहने की सलाह दी.
वहीं, चितरा डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. शिक्षक महामाया पांडेय के दिशा निर्देश पर आसन किया गया. मौके पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह, वरीय शिक्षक सुशील कुमार, एसएस आचार्या, एसआर राय, पीके साह, आरके तिवारी, डीके सिन्हा, अर्चना सिंह, ऋचा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डॉली कुमारी, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर राजकीयकृत मध्य वद्यिालय चितरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार सत्येंद्र स्वरूप के दिशा निर्देश पर शक्षिकों व छात्र छात्राओं ने योग किया.
सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में सुबह छह बजे प्रखंड कर्मियों समेत अन्य लोगों ने योग किया. साथ ही लोगों को नित्य योग करने की सलाह दी. योग करने से बीमारियों का असर शरीर पर नहीं पड़ता है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया दिलीप कुमार मंडल, ललित यादव, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कांत समेत कई लोगों ने योग किया.

Next Article

Exit mobile version