सारठ क्षेत्र की चार ग्रामीण सड़कों को मिली मंजूरी
सारठ : सारठ विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की पहल पर आरइओ से चार ग्रामीण पथों की मंजूरी मिल गयी है. इसमें मणिकडगाल से फासियाबाद, उबिया से घघरजोर, बोड़वा से नुनुरायडीह नावाडीह एव कासियाटांड़ से जियलजोरी रखाबाद ,काला झरिया तक पथ शामिल हैं. वही पीडब्ल्यूडी से नौ करोड़ 96 लाख की लागत से […]
सारठ : सारठ विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की पहल पर आरइओ से चार ग्रामीण पथों की मंजूरी मिल गयी है. इसमें मणिकडगाल से फासियाबाद, उबिया से घघरजोर, बोड़वा से नुनुरायडीह नावाडीह एव कासियाटांड़ से जियलजोरी रखाबाद ,काला झरिया तक पथ शामिल हैं. वही पीडब्ल्यूडी से नौ करोड़ 96 लाख की लागत से सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि सहरजोरी से अलगबारा रिंग रोड, जिसकी लागत 60 करोड़ है की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही कैबिनेट से मुहर लगेगी.नौ करोड़ के साधरिया पुल का उदघाटन आज : कृषि मंत्री रणधीर सिंह नौ करोड़ की लागत से साधरिया घाट पर निर्मित पुल का उद्घाटन व एक करोड़ की लागत से सहरजोरी में ऑडिटोरियम का शिलान्यास रविवार को करेंगे.