डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनायी गयी पुण्यतिथि

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. देवघर के विभिन्न बूथों पर कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया. मत्स्य विभाग स्थित बूथ संख्या 164 पर नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा की अगुवाई में बलिदान दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:28 AM
देवघर : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. देवघर के विभिन्न बूथों पर कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया. मत्स्य विभाग स्थित बूथ संख्या 164 पर नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा की अगुवाई में बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाया गया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता उपस्थित थे. नगर अध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चलते आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना हुआ है.
उन्होंने जनसंघ की स्थापना की. कश्मीर को लेकर आंदोलन भी छेड़ा.
इधर, बूथ संख्या 31 पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विजया सिंह व वार्ड प्रभारी रमेश माली के संयुक्त अगुवाई में बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष सहित प्रबुद्ध लोगों ने अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सहित संतोष, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष विजया सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जेजवाड़े, चंद्रशेखर खवाड़े, पंकज कुमार भदोरिया, मनीष केसरी, गोविंद यादव, राजेश राजपूत, उपेंद्र वरनवाल, अमित दुबे, डॉ सुशील मंडल, भीम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version