सफाईकर्मियों की बदौलत मिला 56वां रैंक

देवघर : राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर को 56वां रैंक हासिल हुआ है. इससे पहले वर्ष 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर जिले को 102वां रैंक हासिल हुआ था. इस बार कुल 4000 अंकों में देवघर को 2838 अंक मिले हैं. इसके अंतर्गत सर्विस लेवल में 1400 अंकों में 406 अंक, डायरेक्ट आब्जर्वेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:33 AM
देवघर : राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर को 56वां रैंक हासिल हुआ है. इससे पहले वर्ष 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण में देवघर जिले को 102वां रैंक हासिल हुआ था. इस बार कुल 4000 अंकों में देवघर को 2838 अंक मिले हैं. इसके अंतर्गत सर्विस लेवल में 1400 अंकों में 406 अंक, डायरेक्ट आब्जर्वेशन में 1200 अंकों में 1156 अंक एवं पब्लिक फीडबैक में 1400 अंकों में 1276 अंक प्राप्त हुआ है.
नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंक और भी बेहतर होता, लेकिन यूजर चार्ज व वाटर टैक्स कलेक्शन में कमी होने की वजह से रैंक में पिछड़ गये. देवघर को 56वां रैंक पर पहुंचाने में सफाई कर्मियों को श्रेय जाता है. सफाई कर्मियों ने पूरी तन्मयता के साथ फील्ड में काम किया. इस काम में आमलोगों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लांट चालू होना बांकी है. अगली बार निश्चित रूप से बेहतर अंक हासिल कर रैंकिंग में छलांग लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version