शूटिंग खिलाड़ी पीयूष को बोरिंग गाड़ी ने कुचला,मौत
दुर्घटना. देवघर रेलवे स्टेशन के समीप तेज गति का हुआ शिकार देवघर कॉलेज से रिटायर्ड प्रधान लिपिक कैलाश झा का इकलौता पुत्र था अभिषेक झा उर्फ पीयूष देवघर : देवघर रेलवे स्टेशन गेट के सामने शनिवार की रात करीब 9:45 बजे बोरिंग गाड़ी से कुचल कर देवघर के होनहार शूटिंग खिलाड़ी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभिषेक […]
दुर्घटना. देवघर रेलवे स्टेशन के समीप तेज गति का हुआ शिकार
देवघर कॉलेज से रिटायर्ड प्रधान लिपिक कैलाश झा का इकलौता पुत्र था अभिषेक झा उर्फ पीयूष
देवघर : देवघर रेलवे स्टेशन गेट के सामने शनिवार की रात करीब 9:45 बजे बोरिंग गाड़ी से कुचल कर देवघर के होनहार शूटिंग खिलाड़ी प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार झा उर्फ पीयूष (32) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका साथी रांगा मोड़ निवासी कुमार समीर घायल हो गया. घटना के पूर्व दोनों समीर के घर से निकले थे. एवेंजर बाइक समीर चला रहा था व पीयूष पीछे बैठा था. तिवारी चौक पर समीर की सिक्योरिटी ऑफिस है, वहीं पीयूष की बाइक खड़ी थी. समीर के घर से बाइक लेने के लिए पीयूष जा रहा था.
अपने साइड में चला रहा था बाइक, सामने से मारा धक्का : इसी क्रम में दोनों लोग बाइक से देवघर स्टेशन के सामने अपने साइड से जा रहे थे, तभी सामने की तरफ से आ रहे बोरिंग वाहन ने धक्का मार दिया. घटना में पीछे बैठा पीयूष बाइक से गिरकर चक्के के नीचे आ गया और बोरिंग गाड़ी का चक्का उसके सिर व बायें हाथ को कुचलते हुए आगे की तरफ निकल गया. जब तक समीर कुछ समझता कि पीयूष की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही उसके पिता देवघर कॉलेज के रिटायर प्रधान लिपिक कैलाश झा सहित परिजन, दोस्त व मुहल्लेवासी घटनास्थल पहुंचे. इसी बीच सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, उमेश पांडेय पुलिस बलों के साथ पहुंचे. मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शूटिंग खिलाड़ी पीयूष…
खलासी चला रहा था बोरिंग गाड़ी
घटना के बाद पुलिस ने चालक सहित बोरिंग गाड़ी को पकड़ लिया है. समीर ने बताया कि बोरिंग गाड़ी खलासी चला रहा था. पीयूष इकलौता पुत्र था, जो काफी होनहार था. शूटिंग प्रतियोगिता में जिलास्तर पर सिल्वर व राज्य स्तर पर ब्रांज मेडल हासिल कर चुका था. वहीं उसका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हो चुका था. डीसी के आदेश पर रात में ही पीयूष के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया. बोर्ड में डॉ एहसान उत तोहिद, डॉ रवि रंजन व डॉ सीके शाही शामिल थे.
सड़क दुर्घटना में फिर देवघर ने खोया होनहार बेटा
पीयूष का साथी समीर बाल-बाल बच गया, पैर हुआ चोटिल
2017 में रांची में आयोजित स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशीप में जीता था ब्रांज मेडल
इसी साल आसनसोल में आयोजित इस्टजोन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 400 में से 362 अंक लाया था
खलासी चला रहा था बोरिंग गाड़ी
पुलिस ने चालक व बोरिंग गाड़ी पकड़ा
चार महीने पहले हुई थी शादी
दोस्तों के मुताबिक पीयूष की शादी चार महीने पूर्व ही हुई थी. घटना की सूचना पाकर उसके परिवार वाले सहित ससुर, सास व ससुराल के अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. वर्ष 2005 में रेड रोज से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद देवघर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की थी. इसके बाद दिल्ली एनआइआइटी से बीएससी आइटी की डिग्री ली थी.