बाबा मंदिर के अासपास गलियों में होगी बेहतर सुविधा
देवघर : श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों का सबसे अधिक ठहराव स्थल अपने पुरोहितों के आवास में होता है. इसे देखते हुए मंदिर से सटी सभी गलियों का निरीक्षण कर मेला से पहले यहां सभी सुविधा को अपडेट करने का निर्देश डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नगर निगम को दिया है. डीसी ने कहा है […]
देवघर : श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों का सबसे अधिक ठहराव स्थल अपने पुरोहितों के आवास में होता है. इसे देखते हुए मंदिर से सटी सभी गलियों का निरीक्षण कर मेला से पहले यहां सभी सुविधा को अपडेट करने का निर्देश डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नगर निगम को दिया है. डीसी ने कहा है कि इन गलियों में सड़कों की मरम्मत से लेकर बिजली, पानी व बेहतर रोशनी की पूरी व्यवस्था का इंतजाम करें. साथ ही इन गलियों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाये, ताकि आने वाले कांवरियों को बाबाधाम में सुखद अनुभूति की प्राप्ति हो. अच्छी व्यवस्था होगी, तभी लोग यहां से अच्छा संदेश लेकर जायेंगे. साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में व्यवस्था को बेहतर करें.
फोटोग्राफरों, दुकानदारों व मंदिर कर्मचारियों को मिलेगा पहचान पत्र
डीसी ने चोर-उच्चकों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बाबा मंदिर में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ-साथ फूल बेचने वाले, प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों के अलावा फोटोग्राफरों को पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहचान करने में सुविधा हो. सभी कार्य मेले प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व कर लेने का निर्देश दिया है. इन सभी बातों को पुरोहित समाज के साथ बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था.