बैंकिंग सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा साल के अंत तक
देवघर : देश के सभी गांवों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा साल के अंत तक देश भर के 1.55 लाख ब्रांच में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू की जायेगी. इसके अंतर्गत पहले फेज में देवघर जिले के हुसैनबाद, रामचंद्रपुर व मधुपुर उपडाकघर में यह सेवा एक साथ शुरू […]
देवघर : देश के सभी गांवों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा साल के अंत तक देश भर के 1.55 लाख ब्रांच में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू की जायेगी. इसके अंतर्गत पहले फेज में देवघर जिले के हुसैनबाद, रामचंद्रपुर व मधुपुर उपडाकघर में यह सेवा एक साथ शुरू की जायेगी. वर्तमान में प्रधान डाकघर में बने ब्रांच का ट्रायल चल रहा है. इसमें डाकघर के सभी कर्मचारियों का खाता खोल ऑनलाइन कार्य का ट्रायल चल रहा है. ट्रायल में आने वाली खामियों को दूर करने के बाद इन प्रधान डाकघरों में सेकेंड फेज में सेवा प्रारंभ हो जायेगी. जानकारी के अनुसार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा के पायलट फेज के तहत 10 दिनों में रांची समेत 20 राज्यों की राजधानी में इस सेवा का उद्घाटन किया जायेगा. उसके बाद सेकेंड फेज में 3250 प्रधान डाकघरों में ये सेवा प्रारंभ होगी. इस सेवा को अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ किया जायेगा. इस सेवा के तहत प्रधान डाकघरों के अंदर संचालित सभी उप डाकघरों में सेवा प्रारंभ रहेगी.