सरदार पंडा की भूमिका सुनिश्चित करे सरकार : अर्जुन मुंडा

देवघर : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा शुक्रवार को श्रम मंत्री राज पलिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. श्री मुंडा ने मंदिर बाबा का दर्शन करने के बाद सरदार पंडा के आवास पहुंचे तथा सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान महंत के भाई सच्चिदानंद झा ने पूर्व सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:16 AM

देवघर : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा शुक्रवार को श्रम मंत्री राज पलिवार के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. श्री मुंडा ने मंदिर बाबा का दर्शन करने के बाद सरदार पंडा के आवास पहुंचे तथा सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान महंत के भाई सच्चिदानंद झा ने पूर्व सीएम को बताया कि अबतक सरदार पंडा को पूरी सुविधा नहीं मिल रही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा ने कहा कि सरकार को सरदार पंडा की भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए. सरकार अभी इस बात को समझ नहीं रही है, लेकिन समय आने पर समझाना होगा. सरदार पंडा की परंपरा आज से नहीं है,

ये आदि काल से चली आ रही है. महंत ही पूजा पाठ आदि के मुख्य व्यवस्थापक हैं. स्थानीय प्रशासन महंत के साथ बैठक कर एक प्रस्ताव बना कर सरकार से स्वीकृति लेकर काम करे, तो बेहतर होगा. श्राइन बोर्ड का गठन व्यवस्था संचालन के लिए हुआ है, लेकिन मंदिर का संचालन सरदार पंडा के बिना ठीक नहीं है. उनका मानदेय व सुविधा की जहां तक बात है, तो इसे सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के संताल परगना प्रभारी चंद्रशेखर खवाड़े, नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा, सुनील मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version