लोड शेडिंग होने पर रोटेशन में मिलेगी बिजली, चार्ट जारी

देवघर: देवघर में बिजली की जरूरत करीब 80 मेगावाट है. लेकिन, वर्तमान में विद्युत ग्रिड देवघर को महज 30 से 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. औसतन 30 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने पर फीडरवार लोड शेडिंग का निर्धारण किया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि सभी पावर सब स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:52 AM

देवघर: देवघर में बिजली की जरूरत करीब 80 मेगावाट है. लेकिन, वर्तमान में विद्युत ग्रिड देवघर को महज 30 से 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. औसतन 30 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने पर फीडरवार लोड शेडिंग का निर्धारण किया गया है.

विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि सभी पावर सब स्टेशन को दो भागों में बांटा गया. संध्या पांच से रात्रि ग्यारह बजे तक रोटेशन में बिजली की आपूर्ति की जायेगी. ग्रुप-ए में शामिल पावर फीडर से शाम छह से सात बजे तक चालू रहेगा. जबकि शाम पांच से छह बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. यही स्थिति ग्रुप-बी में शामिल पावर फीडर से शाम पांच से छह बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. शाम छह से सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल होगी. यह रोटेशन प्रत्येक एक-एक घंटे का होगा.

ग्रुप-ए में शामिल किये गये फीडर
डाबरग्राम पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या एक व तीन, देवघर कॉलेज व मोहनपुर पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या एक, दो, बाबा फीडर, शिवगंगा फीडर व मोहनपुर इंडस्ट्रीयल, बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या एक व कुंडा फीडर, जसीडीह सब स्टेशन का नवाडीह व बसुआडीह फीडर, मधुपुर पावर सब स्टेशन का जगदीपुर फीडर व अरबन, सारठ पावर सब स्टेशन का सारठ, चितरा व बसुआ फीडर शामिल है.

ग्रुप-बी में शामिल किये गये फीडर : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या दो, चार व जसीडीह, देवघर कॉलेज व मोहनपुर पावर सब स्टेशन का रिखिया फीडर, घोरमारा फीडर व मोहनपुर फीडर, बैजनाथपुर पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या दो व मोहनपुर फीडर, जसीडीह पावर सब स्टेशन का कोली पाथर, दर्दमारा व इंडस्ट्रीयल फीडर, मधुपुर पावर सब स्टेशन का ग्रामीण फीडर एवं सोनारायठाढ़ी पावर सब स्टेशन का सोनारायठाढ़ी, लखोटिया, घसको, बंजाडीह व सारवां फीडर शामिल है.

Next Article

Exit mobile version