देवघर : वज्रपात से दो किसानों की मौत
मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ के पास रविवार को खेत में काम करने गये दो किसानों की मौत वज्रपात से हो गयी. मृतक गणेश कापरी (60) व नरेश चौधरी (55) बसडीहा गांव के रहनेवाले थे. परिजनों के अनुसार गणेश कापरी व नरेश चौधरी त्रिकुट पहाड़ की तराई में अपने खेतों में काम करने गये […]
मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट पहाड़ के पास रविवार को खेत में काम करने गये दो किसानों की मौत वज्रपात से हो गयी. मृतक गणेश कापरी (60) व नरेश चौधरी (55) बसडीहा गांव के रहनेवाले थे. परिजनों के अनुसार गणेश कापरी व नरेश चौधरी त्रिकुट पहाड़ की तराई में अपने खेतों में काम करने गये थे. दोपहर में बारिश शुरू होने के बाद देर शाम जब दोनों घर नहीं आये, तो परिजन खोजने के लिए खेत की तरफ गये.
खेत के पास एक झोपड़ी में दोनों का शव पड़ा हुआ था. परिजनों के अनुसार, बारिश से बचने के लिए ताड़ के पत्ते की बनायी गयी झोपड़ी में दोनों रुके थे, तभी वज्रपात हो गया और वे दोनों झुलस गये. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.