देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबलिंग वर्क के तहत बुधवार को शहरी क्षेत्र के लगभग सात अलग-अलग फीडर क्षेत्र में छह घंटा बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
इस दौरान बिजली विभाग के अभियंता, संवेदक व कर्मचारी 11 केवी डाबरग्राम दो नंबर फीडर सहित कॉलेज एक व दो नंबर फीडर, 11केवी शिवगंगा, बैजनाथपुर एक व दो नंबर फीडर क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, वाटर फिल्टर प्लांट, वीआइपी गेट, नंदन पहाड़ इलाका, वीआइपी चौक इलाके में पुराने व जर्जर हो चुके एलटी केबुल को हटाने का काम करने के साथ सर्विस मेन्स की शिफ्टिंग का काम करेंगे. वहीं दिन के 10 बजे से शाम चार बजे तक नंदन पहाड़, टावर चौक, बाजला चौक, बंपास टाउन, कुंडा रोड, रानी कोठी, सलोनाटांड़ आदि इलाके में 11 केवी जीअो इंस्टाल्ड करने के साथ 11 केवी केबल चार्जिंग अौर एलटी काम होगा. यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता शेखर सुमन ने दी.